भोपाल। राज्यसभा चुनाव के मतदान के बाद से पूर्व सीएम कमलनाथ के निवास पर कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं की बैठक हुई है. पूर्व सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता में कांग्रेस नेताओं की हुई इस बैठक के बाद कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी पर निशाना साधा. बैठक से निकलकर कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया ने उपचुनाव में जीत दर्ज कराने का दावा किया है. कांतिलाल भूरिया ने भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्रियों को बिकाऊ माल बताया है.
भूरिया ने बागी विधायकों को बताया बिकाऊ माल, कहा- उपचुनाव में कोई नहीं पूछेगा - भोपाल न्यूज
राज्यसभा चुनाव के मतदान के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ के बंगले पर कांग्रेस की आधे घंटे तक बैठक चली. बैठक के बाद कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया ने भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेस के विधायकों को बिकाऊ माल बताया, साथ ही कहा कि आने वाले उपचुनाव में बिकाऊ माल को कोई नहीं पूछेगा.
कांतिलाल भूरिया ने कहा दिग्विजय सिंह ने कड़ा मुकाबला किया है. आने वाले चुनावों में कांग्रेस जीत दर्ज करेगी और बिकाऊ माल को कोई नहीं पूछेगा. कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि जो लोग बिक गए थे, अब उन्हें कोई नहीं पूछेगा, आने वाले उपचुनाव में कांग्रेस 24 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
आधे घंटे तक चली बैठक में कांग्रेस के तमाम बड़े नेता शामिल हुए. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अब भी कमलनाथ के साथ चर्चा कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस नेता अजय सिंह, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, अरुण यादव सहित अन्य नेता निवास से बाहर आ चुके हैं.