मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी पर बरसे पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, कहा- पैसे देकर छपवाते हैं विज्ञापन - BJP

मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन पर छपे विज्ञापन पर सियायी घमासान शुरु हो गया है. एक तरफ मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी जहां इस विज्ञापन को अपना विज्ञापन नहीं बता रही है तो कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं.

बीजेपी पर बरसे पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया

By

Published : Nov 18, 2019, 3:12 PM IST

Updated : Nov 18, 2019, 3:30 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नाम से अखबारों में छपे विज्ञापन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश को हवा हवा कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी इन विज्ञापनों को अपना नहीं बता रही है. वहीं कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह बीजेपी की साजिश है.

बीजेपी पर बरसे पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया

पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कहा कि यह सब मनगढ़ंत बातें हैं. कुछ विघ्न संतोषी लोग कुछ ना कुछ ऐसी बातें छोड़ देते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ का बचाव करते हुए कहा कि वह एक स्थापित नेता हैं.पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीएम कमलनाथ केंद्र में कई विभागों को संभालते थे साथ ही हाईकमान के विश्वास में रहकर काम करते रहे हैं. ऐसी कोई बात नहीं है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ को हाईकमान ने जब जब जो जो जिम्मेदारी सौंपी है उन्होंने बखूबी निभाई है. अभी कमलनाथ मध्यप्रदेश में जिम्मेदारी निभा रहे हैं. कम समय में उन्होंने जो काम कर दिखाया है वह शिवराज 15 साल में नहीं कर पाए. विज्ञापन के सवाल पर कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह बीजेपी की साजिश है. भाजपा ने पैसा देकर यह विज्ञापन छपवाया होगा.

Last Updated : Nov 18, 2019, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details