मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कंगना रनौत 'धाकड़' की शूटिंग के लिए भोपाल पहुंचीं - film dhakad

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आज शाम भोपाल पहुंचीं. कंगना की अपकमिंग फिल्म धाकड़ की शूटिंग भोपाल, पचमढ़ी और बैतूल में होनी है.

Bollywood actress Kangana Ranaut
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत

By

Published : Jan 8, 2021, 9:20 PM IST

भोपाल। बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल यानी कंगना रनौत आज शाम को भोपाल पहुंचीं. वे अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ की शूटिंग के लिए यहां आईं हैं. राजा भोज एयरपोर्ट पर कंगना की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस की लम्बी कतार लग गई.

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत

एजेंट के रोल में दिखेंगी कंगना

बता दें कि धाकड़ फिल्म में कंगना का लुक पहले ही रिलीज किया जा चुका है. फ़िल्म धाकड़ के लिए अभिनेत्री कंगना खास तौर पर ट्रेनिंग ले रही हैं. जिसके बारे में अभिनेत्री ने कुछ समय पहले ही अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी थी. यह पहला मौका है जब कंगना रनौत किसी फ़िल्म में एजेंट का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी.

इन हिस्सों में होगी शूटिंग

कंगना रनौत और अर्जुन रामपाल अभिनीत फिल्म धाकड़ की शूटिंग भोपाल, पचमढ़ी और बैतूल के आस-पास कोयला खदानों में फिल्‍म की शूटिंग होगी. शूटिंग का ज्यादातर हिस्सा बैतूल में फिल्माया जाएगा.

बैतूल में शूटिंग क्यों ?

बैतूल राज्‍य का दक्षिणी इलाका है. भोपाल से तकरीबन 250 किलोमीटर दूर स्थित है. वहां कोयला तस्कर बड़ी तादाद में हैं. यहां के कोयले को इंदौर, भोपाल मंडीदीप समेत बाकी इलाकों में खपाया जाता है. फिल्‍म का प्लॉट कोल माइन पर बेस्ड है. धाकड़ हिंदी की पहली फिल्म है, जो बैतूल में शूट होगी.

फिल्म के मुख्य कलाकार

फिल्म के प्रोड्यूसर सोहेल मलकाई व दीपक मुकुट हैं. डायरेक्टर रजनीश घई हैं. फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में कंगना रनौत, अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता जैसे कलाकर शामिल हैं.

3 बार जीत चुकी हैं नेशनल अवार्ड

बता दें कि अपनी राय बेबाकी के लिए जाने वालीं और अक्सर विवादों में रहने वाली फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत अब तक 3 बार नेशनल अवार्ड भी जीत चुकीं हैं. इसके साथ ही उनकी फिल्म क्वीन, तनु वेड्स मनु, फैशन, झांसी की रानी में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए भी उन्हें जाना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details