बीजेपी का चरित्र आ रहा है सामने समय आने पर बिसाहू लाल सिंह बताएंगे सारी हकीकत- मंत्री कमलेश्वर पटेल - Bhopal
हालांकि कांग्रेस के दो विधायक रघुराज सिंह कंषाना और हरदीप सिंह डंग के अब तक वापसी नहीं हुई है, लेकिन कांग्रेस को भरोसा है कि यह दोनों विधायक भी जल्द वापस लौट आएंगे. हालांकि प्रदेश सरकार के लिए राहत की बात यह है कि बीएसपी , सपा, निर्दलीय और कांग्रेस के 2 विधायकों को छोड़कर बाकी सभी की वापसी हो गई है.
भोपाल| विधानसभा के बजट सत्र और राज्यसभा की सीटों के नामांकन से पहले ही प्रदेश की राजनीति में सरकार को लेकर चल रही उठापटक के बीच सरकार रूठे को मनाने में कोई कोर कसर नहीं रखना चाहती है. यही वजह है कि नाराज विधायकों के साथ मंत्रियों की ड्यूटी लगा दी गई है. जितने भी नाराज विधायक सरकार से खफा हैं उन्हें मनाने का जिम्मा भी इन मंत्रियों को सौंपा गया है. यही वजह है कि प्रदेश के मंत्री इन विधायकों के साथ लगातार सक्रिय बने हुए हैं. राज्यसभा की रिक्त 3 सीटों के लिए 13 मार्च को नामांकन होना है और 26 मार्च को इसका चुनाव होगा. ऐसी स्थिति में कांग्रेस भी किसी प्रकार का कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है. माना जा रहा है कि कांग्रेस के रूठे विधायकों को मनाने के लिए जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार भी हो सकता है.