मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी का चरित्र आ रहा है सामने समय आने पर बिसाहू लाल सिंह बताएंगे सारी हकीकत- मंत्री कमलेश्वर पटेल - Bhopal

हालांकि कांग्रेस के दो विधायक रघुराज सिंह कंषाना और हरदीप सिंह डंग के अब तक वापसी नहीं हुई है, लेकिन कांग्रेस को भरोसा है कि यह दोनों विधायक भी जल्द वापस लौट आएंगे. हालांकि प्रदेश सरकार के लिए राहत की बात यह है कि बीएसपी , सपा, निर्दलीय और कांग्रेस के 2 विधायकों को छोड़कर बाकी सभी की वापसी हो गई है.

Operation Lotus
मंत्री कमलेश्वर पटेल का बयान

By

Published : Mar 9, 2020, 3:08 AM IST

भोपाल| विधानसभा के बजट सत्र और राज्यसभा की सीटों के नामांकन से पहले ही प्रदेश की राजनीति में सरकार को लेकर चल रही उठापटक के बीच सरकार रूठे को मनाने में कोई कोर कसर नहीं रखना चाहती है. यही वजह है कि नाराज विधायकों के साथ मंत्रियों की ड्यूटी लगा दी गई है. जितने भी नाराज विधायक सरकार से खफा हैं उन्हें मनाने का जिम्मा भी इन मंत्रियों को सौंपा गया है. यही वजह है कि प्रदेश के मंत्री इन विधायकों के साथ लगातार सक्रिय बने हुए हैं. राज्यसभा की रिक्त 3 सीटों के लिए 13 मार्च को नामांकन होना है और 26 मार्च को इसका चुनाव होगा. ऐसी स्थिति में कांग्रेस भी किसी प्रकार का कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है. माना जा रहा है कि कांग्रेस के रूठे विधायकों को मनाने के लिए जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार भी हो सकता है.

मंत्री कमलेश्वर पटेल का बयान
प्रदेश के पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल का कहना है कि कांग्रेस विधायक बिसाहू लाल सिंह कांग्रेस में थे और हैं और हमेशा रहेंगे. वहीं उनकी तीर्थ यात्रा को लेकर कमलेश्वर पटेल ने कहा कि हां यह सही बात है कि वे तीर्थ यात्रा पर ही गए थे. वही बंधक बनाए जाने के सवाल को लेकर कमलेश्वर पटेल ने टालते हुए कहा कि वह जो भी कह रहे हैं सही कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के विधायक काफी सजग हैं और अपने अधिकारों को समझते हैं कोई चिंता की बात नहीं है. भारतीय जनता पार्टी का जो चरित्र है वह सामने आ रहा है इस विषय को लेकर बिसाहू लाल सिंह समय आने पर सारी चीजें जरूर बताएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार काफी मजबूत स्थिति में है और पूर्ण बहुमत में है इसलिए सरकार को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है सभी विधायक मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ मजबूती के साथ खड़े हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details