भोपाल। किसान कर्ज माफी को लेकर बीजेपी ने प्रदेश भर में किसान आक्रोश आंदोलन किया, जिस पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने ट्वीट किया है. कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बीजेपी के प्रदर्शन से प्रदेश के कम से कम करोड़ों लोगों को यह विश्वास हो गया होगा कि बीजेपी के नेता कितना झूठ बोलते हैं.
बीजेपी के किसान आक्रोश आंदोलन पर सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर साधा निशाना - नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव
बीजेपी के किसान आक्रोश आंदोलन पर निशाना साधते हुए सीएम कमलनाथ ने ट्वीट किया है उनका कहना है कि प्रदेश के ढाई करोड़ लोगों के सामने बीजेपी झूठी साबित हो गई है.
किसान आक्रोश आंदोलन पर कमलनाथ
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा है कि जिन 21 लाख किसानों का कर्ज माफ हुआ है वह और उनके परिवार वाले मिलकर करीब एक करोड़ लोग होते हैं, इन एक करोड़ के दो परिचित मान लें तो प्रदेश के करीब ढ़ाई करोड़ लोगों को यह जानकारी है कि किसानों का कर्ज कांग्रेस सरकार ने माफ किया है. बीजेपी के नेताओं को यह सोचना चाहिए कि वह ढ़ाई करोड़ लोग उनके परोसे झूठ के बारे में क्या सोचेंगे.