भोपाल।मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद विवेक तन्खा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग खुद को सबसे बड़ा किसान हितैषी बताते हैं, किसानों के कल्याण की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, वो आज सबसे बड़े किसान विरोधी साबित हुए हैं, भाजपा पर कमलनाथ ने तंज कसा है कि यह लोग किसानों की आय दोगुनी करने की बजाय उनकी लागत को दोगुनी करने का काम आज जरूर कर रहे हैं.
डीएपी और एनपीके के दामों में 58 प्रतिशत तक वृद्धि
कमलनाथ ने बताया कि किसान अभी रबी की फसलों को निकालने और बेचने में लगा है और खरीफ फसलों के लिए अपने खेतों को तैयार करने में लगा है और सरकार ने बाले-बाले खाद के दाम 58 फीसदी तक बढ़ा दिए, DAP की 50 किलो की बोरी का भाव 1200 रुपये से बढ़ाकर 1900 रुपए और NPK की बोरी का भाव 1185 रुपये से बढ़ाकर 1800 रुपये कर दिया गया है. खाद के दामों में की गई इस बेतहाशा मूल्य वृद्धि से किसानों पर प्रति हेक्टर करीब 3500 रुपए का डीएपी का अतिरिक्त भार बढ़ जाएगा, केंद्र की सरकार ने कोरोना महामारी के संकट के समय में डीजल के भाव में अब तक 33% की बढ़ोतरी की और इस कारण से माल ढुलाई की दरें 18 से 20% बढ़ गई है ढुलाई महंगी होने से कृषि आदान के दाम बढ़े हैं और अभी भी निरंतर बढ़ रहे हैं कुल मिलाकर खेती की लागत किसान के बूते के बाहर होती दिख रही है.