भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए ग्वालियर चंबल संभाग में सिंधिया की अगुवाई में आयोजित हो रहे भाजपा के 3 दिन के राजनीतिक कार्यक्रम पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी में पूरे प्रदेश में जनता के लिए तो लॉकडाउन है, लेकिन भाजपा के राजनीतिक उत्सव इस दौरान निरंतर चलते रहे हैं.
उन्होनें कहा की प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. गणेश उत्सवों के आयोजन के लिए कोरोना महामारी के कारण आमजन के लिए तो कोई छूट नहीं, लेकिन इस दौरान भी भाजपा के राजनैतिक उत्सव, आयोजन जारी रहेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया ट्वीट
'गणेश चतुर्थी की प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. इस कोरोना महामारी में पूरे प्रदेश में जनता के लिये तो लॉकडाउन रहा, लेकिन भाजपा के राजनैतिक उत्सव इस दौरान निरंतर चलते रहे, प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता गया , अब हम 50 हज़ार के पार पहुंच गए हैं. रविवार के लॉकडाउन में भी भाजपा को खुली छूट है.'
'सत्ता का ऐसा दुरुपयोग पहली बार देखा, जहां आमजन के लिये ही सिर्फ़ नियम, धार्मिक स्थलों के लिये व धार्मिक आयोजनों पर भी रोक लेकिन भाजपा नेताओ के लिए कोई नियम नहीं, उन्हें हर कार्यक्रम के लिये पूरी छूट?, कोरोना संक्रमण भले बढ़ता रहे ? भगवान श्री गणेश इन्हें सदबुद्धि प्रदान करे व प्रदेश वासियो को स्वस्थ रखे, यही कामना.'