मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल से की मुलाकात, ये हैं ज्ञापन के प्रमुख बिंदु - होर्स ट्रेडिंग

सीएम कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में हो रहे राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर राज्यपाल लालजी टंडन को एक पत्र सौंपा है.

LETTER OF KAMAL NATH
सीएम कमलनाथ ने लिखा पत्र

By

Published : Mar 13, 2020, 1:03 PM IST

भोपाल। सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन को एक पत्र सौंपा है जिसमें उन्होंने मध्यप्रदेश में हो रहे राजनीतिक घटनाक्रम की जानकारी दी है. इस दौरान उन्होंने विधायकों को बेंगलुरु ले जाए जाने वाले मामले में राज्यपाल से चर्चा भी की है.

सीएम कमलनाथ ने लिखा पत्र

पत्र में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर होर्स ट्रेडिंग के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि 19 कांग्रेसी विधायकों ने इस्ताफे दिए लेकिन एक भी विधायक खुद वहां मौजूद नहीं था. यह बीजेपी नेताओं की जटिलता को प्रदर्शित करता है और बताता है कि होर्स ट्रेडिंग का काम बीजेपी ने किया है.

सीएम कमलनाथ ने लिखा पत्र

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्र में लिखा है कि जब मंत्री जीतू पटवारी और अन्य नेता बेंगलुरु में बंधक विधायक मनोज चौधरी से मिलने पहुंचे थे उस समय बीजेपी के गुंडों ने उनके साथ हाथापाई की थी. ये सब बीजेपी ने राज्य सरकार को गिराने के लिए किया है. इससे लोकतंत्र को खतरा है. इस मामले में पूरी जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए.

सीएम कमलनाथ ने लिखा पत्र

पत्र में फ्लोर टेस्ट की बात साफ कही गई है. सीएम कमलनाथ ने विधान सभा के आने वाले सत्र में 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट कराने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details