भोपाल। सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन को एक पत्र सौंपा है जिसमें उन्होंने मध्यप्रदेश में हो रहे राजनीतिक घटनाक्रम की जानकारी दी है. इस दौरान उन्होंने विधायकों को बेंगलुरु ले जाए जाने वाले मामले में राज्यपाल से चर्चा भी की है.
पत्र में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर होर्स ट्रेडिंग के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि 19 कांग्रेसी विधायकों ने इस्ताफे दिए लेकिन एक भी विधायक खुद वहां मौजूद नहीं था. यह बीजेपी नेताओं की जटिलता को प्रदर्शित करता है और बताता है कि होर्स ट्रेडिंग का काम बीजेपी ने किया है.