मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP: विपक्ष के लगातार हमलों का हुआ असर!, CM कमलनाथ करेंगे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा - kamalnath will visited

विपक्ष के लगातार सवाल उठाने के बाद आखिरकार सीएम कमनलाथ बाढ़ प्रभावितों से मिलेंगे. 23 सितंबर को सीएम कमलनाथ मंदसौर और नीचम जिले का दौरा करेंगे.

M कमलनाथ करेंगे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

By

Published : Sep 20, 2019, 11:25 AM IST

Updated : Sep 20, 2019, 12:12 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में भारी बारिश से कई जिलों का हाल बेहाल है. सबसे ज्यादा मंदसौर और नीमच जिले में बाढ़ का कहर दिखा था, ऐसे में अब सीएम कमलनाथ इन दोनों जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का 23 सितंबर को दौरा करने वाले हैं. विपक्ष के लगातार सवाल उठाने के बाद आखिरकार सीएम कमलनाथ बाढ़ प्रभावितों से मिलेंगे.

CM कमलनाथ करेंगे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

मंदसौर और नीमच के दौरे को लेकर समय भी तय हो गया है. सीएम कमलनाथ के आधिकारिक कार्यक्रम के तहत वे 23 सितंबर यानि सोमवार को सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर मंदसौर पहुंचेंगे, जहां कुछ देर ठहरने के बाद वे दोपहर 12 बजे नीमच के लिए रवाना होंगे और रामपुरा जाएंगे.

नीमच के रामपुरा में लगभग दो घंटे रुकने के बाद वे दोपहर को 2.15 बजे मंदसौर जिले के नाहरगढ़ जाएंगे. यहां कमलनाथ बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वह मुआवजे को लेकर बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं. बाढ़ प्रभावितों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ यहीं से भोपाल के लिए लौट जाएंगे.

बता दें कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान मंदसौर और नीमच जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करे चुके हैं. इस दौरान उन्होंने सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा था कि वे एसी से निकलकर बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाएं.

Last Updated : Sep 20, 2019, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details