भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ दिल्ली के दौरे के बाद भोपाल पहुंच गए हैं. दिल्ली दौरे पर कमलनाथ में सोनिया गांधी से मुलाकात की. इस मुलाकात में उन्होंने प्रदेश में हुए 28 उपचुनाव में कांग्रेस की हार के बाद आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों के लिए सोनिया गांधी से चर्चा की. बताया जा रहा है संगठन में फेरबदल और उप चुनाव की समीक्षा के बाद कार्रवाई के लिए उन्हें सोनिया गांधी ने फ्री हैंड दिया है. आज शाम को कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों और आला नेताओं से मुलाकात करेंगे. जिसमें तमाम बिंदुओं पर चर्चा होगी.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने बताया है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सोमवार को कांग्रेस कमेटी के प्रदेश पदाधिकारी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नियमित पदाधिकारी से चर्चा करेंगे. इसके अलावा जिन जिन कांग्रेसी नेताओं ने समय मांगा है उनसे मुलाकात करेंगे. जहां तक संगठन का सवाल और चुनाव का सवाल है अंतिम निर्णय कमलनाथ लेंगे.
प्रमुख नेताओं से कमलनाथ की मुलाकात
दिल्ली से लौटे कमलनाथ आज अपने आवास पर प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के पदाधिकारी, प्रदेश कांग्रेस के नियमित पदाधिकारी और प्रदेश के बड़े नेताओं से मुलाकात करने वाले हैं. इस मुलाकात में संगठन से जुड़े तमाम पहलुओं पर चर्चा होगी. आगामी नगरीय निकाय चुनाव, उप चुनाव की समीक्षा और अनुशासनहीनता की शिकायतों पर भी चर्चा होगी.
उपचुनाव वाले जिला की रिपोर्ट पर चर्चा