भोपाल। उपचुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने चुनावी मैदान में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. आज उन्होंने आगर मालवा विधानसभा क्षेत्र से एक तरह से चुनावी प्रचार का बिगुल फूंक दिया है. वहीं सिंधिया और शिवराज की रैली और सभाओं का जवाब देने के लिए कमलनाथ 18-19 सितंबर को ग्वालियर चंबल के दौरे पर रहेंगे. कमलनाथ के ग्वालियर चंबल दौरे को सफल बनाने के लिए मध्य प्रदेश की पूरी कांग्रेस जुट गई है. बताया जा रहा है कि कमलनाथ का ग्वालियर में भव्य स्वागत किया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को जवाब देने की कोशिश की जाएगी.
गौरतलब है कि पिछले महीने में 22,23 और 24 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर चंबल इलाके में कई सभाओं को संबोधित किया था. इसके बाद अभी भी शिवराज और सिंधिया उपचुनाव वाले इलाकों में सभाएं कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ से आज से कमलनाथ ने भी चुनावी मैदान में सभाओं का सिलसिला शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आज आगर मालवा विधानसभा क्षेत्र से उन्होंने नलखेड़ा की मां बगलामुखी की पूजा अर्चना करने के साथ ही चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है. कमलनाथ 13 सितंबर को सांवेर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे. इसके बाद 18 और 19 सितंबर को ग्वालियर चंबल में कमलनाथ का दौरा होने जा रहा है. बताया जा रहा है कि ग्वालियर पहुंचने पर रोड शो के रूप में कमलनाथ का भव्य स्वागत किया जाएगा और काफी संख्या में कार्यकर्ता उनका स्वागत करने पहुंचेंगे.मध्य प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह का कहना है कि उपचुनाव को देखते हुए निश्चित रूप से चुनाव में कमलनाथ को सभी विधानसभा क्षेत्र में जाना है, आज उनका दौरा शुरू हो चुका है. उनका जो पहला पड़ाव है,वह आगर विधानसभा के बड़ोद में जनसभा के साथ शुरू हो रहा है. वहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. उसके बाद 13 सितंबर को सांवेर में कार्यकर्ताओं से मिलने जा रहे हैं. वहीं 18- 19 सितंबर को कमलनाथ ग्वालियर चंबल का दौरा करने जा रहे हैं. उनके दौरे की रूपरेखा बन रही है. जिसे जारी कर दिया जाएगा. हमारे कार्यक्रम में रोड शो जैसा कोई ऑफिशियल प्रोग्राम नहीं है, लेकिन जो भी वर्तमान परिस्थितियों में चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार कोविड-19 मापदंड तय किए गए होंगे उसके अनुसार कार्यक्रम होगा.