मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व CM कमलनाथ ने किया राम मंदिर निर्माण का स्वागत, ओवैसी बोले- दिल की बात जुबां पर आ ही गई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्‍त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे. लिहाजा अब राम मंदिर पर फिर से राजनीति शुरू हो गई है. भूमिपूजन से पहले एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ पर सांसद असदुद्दीन औवैसी ने निशाना साधा और कहा कि, आखिर दिल की बात जुबां पर आ ही गई. पढ़िए पूरी खबर...

kamalnath
कमलनाथ

By

Published : Jul 31, 2020, 9:17 PM IST

भोपाल। 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा है. इसको लेकर सियासी बयानबाजी भी जारी है. मंदिर को लेकर जहां कभी बीजेपी एक ओर रहती थी, तो समूचा विपक्ष दूसरी तरफ, लेकिन अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं. विपक्षी पार्टियां एक दूसरे पर ही निशाना साध रही हैं. इस क्रम में AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन औवैसी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, कमलनाथ के दिल की बात जुबां पर आ ही गई.

एक ट्वीट कर ओवैसी ने कहा कि, 'कमलनाथ आपको यहीं नहीं रुकना चाहिए. मेरा सुझाव है कि, अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए कांग्रेस के हर दफ्तर से मिट्टी जानी चाहिए'. इससे पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर राम मंदिर निर्माण का स्वागत किया. कमलनाथ के ट्वीट का जवाब देते हुए ओवैसी ने कहा कि, 'दिल की बात जुबां पर आ ही गई'.

बता दें कि, कमलनाथ ने ट्वीट किया था कि, 'मैं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत करता हूं, देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी', उन्होंने कहा कि, 'राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है, ये सिर्फ़ भारत में ही संभव है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details