भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कोरोना वायरस के चलते निचले तबके के लोगों को हो रही परेशानियों को लेकर कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने ट्वीटस में लोगों से 21 दिन के लॉकडाउन के तहत सावधानी बरतने के लिए कहा है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से गरीब तबके के लोगों की हरसंभव मदद करने की अपील की है. कमलनाथ ने नवगठित शिवराज सरकार पर भी निशाना साधा है.
उन्होंने लिखा कि "मेरी सरकार होती तो अभी तक हम इन वर्ग के लिये राहत पैकेज की घोषणा कर चुके होते. पता नहीं क्यों नई सरकार ने इस मामले में अभी तक निर्णय नहीं लिया है ?
कमलनाथ ने सरकार से मांग करते हुए लिखा कि "मैं सीएम शिवराज सिंह से पहले भी यह मांग कर चुका हूं कि लॉकडाउन के इन दिनो में हमे कोरोना से बचाव के साथ-साथ उन गरीब- मध्यमवर्ग के लोगों के लिये भी राहत पैकेज व राशन का इंतज़ाम करना चाहिये, जो प्रतिदिन कमाकर अपना जीवन यापन करता है. उनके लिये यह दोहरा संकट है. इन 21 दिन में प्रदेशवासियों को आवश्यक वस्तुओं की परेशानी ना हो , उसको भी सरकार सुनिश्चित करे.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कमलनाथ ने लिखा कि "मैं प्रदेश के सभी कांग्रेस विधायकों, नेताओ, कांग्रेस कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनो, संस्थाओं, धर्म प्रमुखों से भी अपील करता हूं कि वो इन गरीब-मध्यम वर्ग, दिहाड़ी मज़दूरों के भोजन-राशन के इंतज़ाम के लिये अपनी ओर से हरसंभव मदद करे, संकट के इस दौर से हम एक दूसरे की मदद से निजात पा सकते हैं.