मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ का शिवराज सरकार पर निशाना, कहा- रेत माफियाओं को खुली छूट, यूरिया की कालाबाजारी भी शुरू - कमलनाथ ट्वीट

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में अवैध रेत उत्खनन और यूरिया की कालाबाजारी को लेकर शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने इस मुद्दे को लेकर ट्वीट किया है.

Former Chief Minister Kamal Nath
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

By

Published : Jul 18, 2020, 5:17 PM IST

Updated : Jul 18, 2020, 6:59 PM IST

भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में सरकार बदलते ही अवैध रेत उत्खनन को लेकर शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश की नदियों को छलनी करने का काम धड़ल्ले से जारी है. रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं, जहां रोकने पर पुलिस की ही पिटाई की जा रही है.

पूर्व सीएम कमलनाथ ने अवैध रेत उत्खनन को लेकर ट्वीट कर सवाल उठाए हैं

  • ये क्या हो रहा है प्रदेश को ?
  • पूरे प्रदेश में सरकार बदलते ही अवैध रेत उत्खनन का कार्य वापस जोरों पर है
  • प्रदेश की नदियों को छलनी करने का कार्य बेरोकटोक जारी
  • रेत माफियाओं के हौसले बुलंदी पर
  • रोकने पर पुलिस अधिकारियों की पिटाई कर रहे हैं, अवैध वसूली के आरोप लगा रहे हैं, खुलेआम धमका रहे हैं, जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, हमला कर रहे हैं
  • प्रदेश के श्योपुर, डबरा में रेत माफियाओं द्वारा अधिकारियों पर हमले की घटनाएं आई सामने
  • सरकार मूकदर्शक बनकर मौन, रेत माफियाओं को खुली छूट, कोई कार्रवाई नहीं, आखिर अवैध वसूली किसके हिस्से में जा रही है, रेत माफियाओं को आखिर किसका मिल रहा संरक्षण ?

उन्होंने यूरिया की कालाबाजारी को लेकर शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि सहकारी समितियों से यूरिया गायब है और कालाबाजारी के चलते व्यापारी किसानों से मनमाना पैसा वसूल रहे हैं. किसान प्रदेश में परेशान हैं.

उन्होंने यूरिया की कालाबाजारी को लेकर भी ट्वीट किया है

  • प्रदेश में शिवराज सरकार आते ही यूरिया की कालाबाजारी का खेल शुरू
  • पूरे प्रदेश के कई जिलों में किसान परेशान
  • खरीफ की फसल के लिए
  • सहकारी समितियों से मिलने वाला यूरिया बाजार से गायब?
  • यूरिया की जमकर कालाबाज़ारी हो रही है
  • मुंह मांगे दाम पर कालाबाजारी कर जरूरतमंद किसानों को बेचा जा रहा है यूरिया
  • सरकार किसानों की इस परेशानी से बेखबर बनी हुई है

यह ट्वीट कर उन्होंने कहा कि, 'मैं सरकार से मांग करता हूं कि खरीफ की फसल को देखते हुए तत्काल किसानों को यूरिया, डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाए और इसकी कालाबाजारी पर तत्काल रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं अन्यथा कांग्रेस इस मामले में प्रदेश व्यापी आंदोलन प्रारंभ करेगी.'

Last Updated : Jul 18, 2020, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details