भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में सरकार बदलते ही अवैध रेत उत्खनन को लेकर शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश की नदियों को छलनी करने का काम धड़ल्ले से जारी है. रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं, जहां रोकने पर पुलिस की ही पिटाई की जा रही है.
पूर्व सीएम कमलनाथ ने अवैध रेत उत्खनन को लेकर ट्वीट कर सवाल उठाए हैं
- ये क्या हो रहा है प्रदेश को ?
- पूरे प्रदेश में सरकार बदलते ही अवैध रेत उत्खनन का कार्य वापस जोरों पर है
- प्रदेश की नदियों को छलनी करने का कार्य बेरोकटोक जारी
- रेत माफियाओं के हौसले बुलंदी पर
- रोकने पर पुलिस अधिकारियों की पिटाई कर रहे हैं, अवैध वसूली के आरोप लगा रहे हैं, खुलेआम धमका रहे हैं, जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, हमला कर रहे हैं
- प्रदेश के श्योपुर, डबरा में रेत माफियाओं द्वारा अधिकारियों पर हमले की घटनाएं आई सामने
- सरकार मूकदर्शक बनकर मौन, रेत माफियाओं को खुली छूट, कोई कार्रवाई नहीं, आखिर अवैध वसूली किसके हिस्से में जा रही है, रेत माफियाओं को आखिर किसका मिल रहा संरक्षण ?