मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आपदा को अवसर बनाने का काम जारी, कोरोना काल में आक्सीजन में मुनाफाखोरी का खेल शुरू- कमलनाथ - Kamal Nath's tweet regarding lack of oxygen

प्रदेश में कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी को लेकर प्रदेश के पूर्व सीएम ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर मुनाफाखोरी का आरोप लगाया है. इसके लिए उन्होंने ट्वीट किया है.

भोपाल
भोपाल

By

Published : Sep 14, 2020, 6:12 PM IST

भोपाल।मप्र में कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी को लेकर कमलनाथ ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर मुनाफाखोरी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि 'मप्र में आपदा को अवसर बनाने का काम निरंतर जारी है. पूर्व में 15 वर्ष की सरकार में भी प्रदेश को ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर आत्मनिर्भर नहीं बना पाए और अभी 6 माह की सरकार में भी संकट को देखते हुए ऑक्सीजन की मांग व आपूर्ति को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए और अब संकट होने पर नींद से जागे ? अब प्रदेश में ऑक्सीजन के संकट को देखते हुए मुनाफाखोरी का खेल शुरू हो गया है.'

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि मध्यप्रदेश में आपदा को अवसर बनाने का काम निरंतर जारी है. कोरोना महामारी में भी यूरिया की कालाबाजारी,चावल वितरण में हेराफेरी के बाद अब ऑक्सीजन में मुनाफाखोरी का खेल शुरू'.

'पूर्व में 15 वर्ष की सरकार में भी प्रदेश को ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर आत्मनिर्भर नहीं बना पाये और अभी 6 माह की सरकार में भी संकट को देखते हुए ऑक्सीजन की मांग व आपूर्ति को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए और अब संकट होने पर नींद से जागे ?'

'शिवराज सरकार में अब प्रदेश में ऑक्सीजन के संकट को देखते हुए मुनाफाखोरी का खेल शुरू, दाम बढ़े, संकट का फ़ायदा उठाया जा रहा है, पहले संकट और फिर मुनाफ़ाख़ोरी.' ज़िम्मेदार मौन, प्रदेश को कहां ले जा रहे हैं ?आपदा में भी अवसर तलाशे जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details