भोपाल।मप्र में कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी को लेकर कमलनाथ ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर मुनाफाखोरी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि 'मप्र में आपदा को अवसर बनाने का काम निरंतर जारी है. पूर्व में 15 वर्ष की सरकार में भी प्रदेश को ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर आत्मनिर्भर नहीं बना पाए और अभी 6 माह की सरकार में भी संकट को देखते हुए ऑक्सीजन की मांग व आपूर्ति को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए और अब संकट होने पर नींद से जागे ? अब प्रदेश में ऑक्सीजन के संकट को देखते हुए मुनाफाखोरी का खेल शुरू हो गया है.'
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि मध्यप्रदेश में आपदा को अवसर बनाने का काम निरंतर जारी है. कोरोना महामारी में भी यूरिया की कालाबाजारी,चावल वितरण में हेराफेरी के बाद अब ऑक्सीजन में मुनाफाखोरी का खेल शुरू'.