भोपाल। बैतूल ज़िले के सारणी क्षेत्र के शोभापुर में एक दलित महिला और उसकी बेटियों के साथ भाजपा नेताओं द्वारा बेरहमी से मारपीट किए जाने के बाद भी वीडियो के साथ शिकायत करने पर भी मामला दर्ज नहीं किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि 5 दिन पहले वीडियो सहित शिकायत किए जाने पर भी सत्ता के रसूख़ के चलते आरोपियों के ख़िलाफ़ आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
सारणी घटना पर भड़के कमलनाथ, कहा- 'शिवराज जी आपकी सरकार में बहिन-भांजियों पर हो रहे हैं अत्याचार' - कमलनाथ ट्वीट
बैतूल के सारणी में दलित महिला और उसकी बेटियों से भाजपा नेताओं की मारपीट पर भड़के कमलनाथ ने मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा-' शिवराज जी आपकी सरकार में बहिन- भांजियों पर अत्याचार हो रहे हैं.' साथ ही कमलनाथ ने पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की है.
उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर हमला बोलते हुए कहा है कि आप की सरकार में बहन-भांजियो के साथ इस तरह की घटनाएं घटित हो रही है और दोषियों को बचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पीड़ित महिला द्वारा पुलिस में पांच दिन पूर्व पूरे मामले की शिकायत वीडियो के साथ दर्ज करवायी गयी है, लेकिन सत्ता के रसूख़ के चलते आरोपियों के ख़िलाफ़ आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि 'शिवराज जी, आप की सरकार में बहन- भांजियो के साथ इस तरह की घटनाएं घटित हो रही है और दोषियों को बचाया जा रहा है.
इस पूरे मामले में शिवराज पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है. साथ ही कहा कि घटना में पीड़ित एक महिला व उसकी बेटियों को न्याय मिले. बैतूल ज़िले के सारणी क्षेत्र के शोभापुर में एक दलित महिला व उसकी बेटियों से बदसलूकी का विरोध करने पर भाजपा नेताओ द्वारा सार्वजनिक रूप से बेरहमी से मारपीट की घटना सामने आयी है.