भोपाल। 1 मार्च यानी आज से कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है. हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर्स के बाद अब सीनियर सिटिजन्स को वैक्सीन लगाई जाएगी. सीनियर सिटिजन को वैक्सीन लगवाने के लिए एक शुल्क जमा कर के रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिसके बाद उन्हें टीका लगाया जाएगा. वैक्सीन के लिए शुल्क वसूलने पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधा है.
पूर्व सीएम कमलनाथ ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट पर उन्होंने लिखा है कि,
'कुछ माह पूर्व जब चुनावी दौर चल रहा था ,कोरोना की वैक्सीन आई भी नहीं थी, तब बीजेपी के तमाम नेता देश में, प्रदेश में आम आदमी को फ्री वैक्सिन लगाने के बड़े- बड़े दावे कर रहे थे और आज यह जानकर कि देश में बुजुर्गों व गंभीर बीमारी वाले लोगों को भी वैक्सीन के दो डोज के लिए 500 रुपए चुकाना होंगे, बड़ा ही आश्चर्य हुआ ? आम आदमी का तो अभी नंबर ही नहीं आया है ?वैक्सीन भी जुमला बनी ?'
- पीएम मोदी ने लगवाया टीका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स दिल्ली) में कोरोना वैक्सीन लगवाई. बता दें पुदुचेरी की सिस्टर पी.निवेदा ने पीएम मोदी को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई है.