भोपाल।सतपुड़ा भवन में लगी आग के बाद कांग्रेस ने भी इस पर सवालिया निशान लगाने शुरू कर दिए हैं. 12,000 से अधिक फाइलों के जलने की जानकारी अभी तक आ रही है, इसको लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. कमलनाथ ने सवाल करते हुए पूछा है कि "आखिर यह आग लगी है या लगाई गई है, यह सबसे बड़ा प्रश्न है. बताया जा रहा 12000 फाइल जली, लेकिन ना जाने कितनी फाइल जली होंगी. जो हजारों फाइल जली उनका क्या लक्ष्य था, क्या उद्देश्य था, यह एक बड़े भ्रष्टाचार का मामला है."
कमलनाथ की मांग मामले की हो स्वतंत्र एजेंसी से जांच:कमलनाथ ने इस पूरे अग्निकांड को लेकर अब स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग भी उठाई है. कमलनाथ का कहना है कि "इस मामले में किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जानी चाहिए, क्योंकि मुख्यमंत्री ने इसके लिए 5 लोगों की टीम गठित कर दी है. जो टीम जांच करेगी, उसमें वल्लभ भवन के भी अधिकारी शामिल हैं, लेकिन इस जांच के बाद पारदर्शिता से सभी बातें सामने नहीं आएंगी, इसलिए इस पूरे अग्निकांड की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराई जानी चाहिए."