मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ का शिवराज सरकार पर निशाना, बोले- दिल्ली में G-20 हुआ, MP में चल रहा G-18 यानी घोटाला राज - कमलनाथ का शिवराज पर निशाना

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए बयान दिया है. कमलनाथ ने कहा कि दिल्ली में G-20 हुआ, जबकि एमपी में G-18 यानि घोटाला राज चल रहा है.

Kamalnath Target Shivraj Government
शिवराज सिंह और कमलनाथ

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 10, 2023, 8:06 PM IST

Updated : Sep 10, 2023, 9:28 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव है, इस वजह से बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर एक बार फिर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में G-20 हुआ, लेकिन मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के राज में G-18 चल रहा है, G यानी घोटाला. मध्य प्रदेश में बीजेपी के कुशासन के 18 साल पूरे हो गए हैं और घोटालों का राज ही चल रहा है.

प्रदेश में हर वर्ग पर हो रहे अत्याचार:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि दिल्ली में G–20 हुआ पर, मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के राज में G–18 चल रहा है. एमपी में भाजपा के कुशासन के साल तो पूरे हो गए हैं 18, और राज तो घोटालों (G) का ही चल रहा है. 225 महीने की सरकार में 225 से ज्यादा तो महा घोटाले हो गए हैं और छोटे घोटालों की तो गिनती नहीं हैं. शिवराज सरकार का "G–18"– "घोटालों (G) से भरपूर 18 साल". दमोह में दलित पर अत्याचार की घटना को लेकर कमलनाथ ने कहा कि "मध्य प्रदेश में कोई भी वर्ग अत्याचार से छूटा नहीं है. प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग ले लीजिए या फिर अनुसूचित जनजाति और ओबीसी वर्ग हर वर्ग के साथ आए दिन घटनाएं हो रही है, यही प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति है.

ये भी पढ़ें...

दिग्विजय सिंह की अपील:उधर दिग्विजय सिंह ने पिछले 8 दिनों से हड़ताल पर बैठे मंडी श्रमिकों से हड़ताल खत्म करने की अपील की है. पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य ट्वीट किया है कि "11 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 8 दिनों से मध्य प्रदेश की सभी मंडियां बंद है, हम जानते हैं आपकी मांग जायज है, लेकिन आपके निर्णय से हमारे किसान भाई और श्रमिक बहुत परेशान हैं. हम आपसे अपील करते हैं सभी के व्यापक हित में मंडी खोलें. आप सभी जानते हैं समस्त मंडी की संरचना कांग्रेस के शासन में हुई है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम जैसे ही सत्ता में आते हैं, आपके सुझाव पर आप ही के साथ बैठकर आपकी मांगों को पूरा किया जाएगा."

Last Updated : Sep 10, 2023, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details