भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव है, इस वजह से बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर एक बार फिर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में G-20 हुआ, लेकिन मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के राज में G-18 चल रहा है, G यानी घोटाला. मध्य प्रदेश में बीजेपी के कुशासन के 18 साल पूरे हो गए हैं और घोटालों का राज ही चल रहा है.
प्रदेश में हर वर्ग पर हो रहे अत्याचार:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि दिल्ली में G–20 हुआ पर, मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के राज में G–18 चल रहा है. एमपी में भाजपा के कुशासन के साल तो पूरे हो गए हैं 18, और राज तो घोटालों (G) का ही चल रहा है. 225 महीने की सरकार में 225 से ज्यादा तो महा घोटाले हो गए हैं और छोटे घोटालों की तो गिनती नहीं हैं. शिवराज सरकार का "G–18"– "घोटालों (G) से भरपूर 18 साल". दमोह में दलित पर अत्याचार की घटना को लेकर कमलनाथ ने कहा कि "मध्य प्रदेश में कोई भी वर्ग अत्याचार से छूटा नहीं है. प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग ले लीजिए या फिर अनुसूचित जनजाति और ओबीसी वर्ग हर वर्ग के साथ आए दिन घटनाएं हो रही है, यही प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति है.