भोपाल। कांग्रेस द्वारा खाकी शॉर्ट्स की तस्वीर में आग लगाने और भाजपा पर नफरत फैलाने का आरोप लगाने के बीच, मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने मंगलवार को कहा कि भगवा पार्टी इस मुद्दे को तूल दे रही है, क्योंकि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से परेशान हैं. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए यह सवाल भी किया कि क्या उनके सभी कार्यकर्ता निक्कर पहनते हैं?
भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी के पेट में दर्द क्यों?: कमलनाथ ने विवादास्पद तस्वीर पर कहा कि भाजपा खुद को निक्कर से क्यों जोड़ती है. अगर कोई व्यक्ति निक्कर पहन ले तो क्या वह भाजपा का हो गया. क्या भाजपा के सब लोग निक्कर पहनते हैं. कमनलाथ ने कहा कि राहुल गांधी की अगुवाई में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से बौखलाई भाजपा जनता का ध्यान मोड़ना चाहती है. कमलनाथ ने कहा इस यात्रा से भाजपा के पेट में दर्द क्यों हो रहा है.
राहुल की टी शर्ट नहीं मोदी के 10 लाख के सूट पर बात करिए:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा कभी इस यात्रा में राहुल के पहने जूतों की बात कर रही है, तो कभी उनकी टी-शर्ट की. लेकिन सत्तारूढ़ दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 लाख रुपये की कीमत वाले सूट की बात नहीं कर रहा है. कमलनाथ ने यह दावा भी किया कि मोदी दिन में तीन बार कपड़े बदलते हैं. बता दें मध्यप्रदेश में आज से विधानसभा के पांच दिवसीय मॉनसून सत्र की शुरुआत हुई है, लेकिन कमलनाथ इसमें शामिल न होकर इंदौर और आगर-मालवा के एक दिवसीय दौरे पर चले गए.
कमलनाथ बोले - BJP प्रवक्ता उमेश शर्मा के निधन पर ताली बजवाते रहे CM शिवराज, क्या कार्यक्रम स्थगित नहीं कर सकते थे
प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के जरिए कमीशन लेने ले रही कर्ज: सत्र के पहले दिन विधानसभा में अपनी गैर मौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें तय कार्यक्रम के तहत सोमवार को आगर-मालवा जाना था, लेकिन द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के निधन के कारण वह इस कार्यक्रम में बदलाव करते हुए अंतिम दर्शन के लिए उनके झोतेश्वर स्थित आश्रम चले गए. लिहाजा इंदौर व आगर-मालवा का दौरा सोमवार के बजाय मंगलवार को करना उचित समझा. उन्होंने कहा कि विधानसभा में हमारे अन्य सदस्य मौजूद रहे, वहां मेरी आवश्यकता नहीं है. साथ ही उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि प्रदेश सरकार किसानों और बेरोजगारों की समस्याओं के निवारण के लिए नहीं, बल्कि बड़ी परियोजनाओं के ठेके देकर भ्रष्टाचार के जरिये कमीशन लेने के लिए धड़ल्ले से कर्ज ले रही है.