भोपाल।एनएसयूआई (NSUI) के मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम के दौरान पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज का पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (kamalnath) ने विरोध जताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj government) जनता की आवाज सुनना ही नहीं चाहती. एनएसयूआई के कार्यकर्ता सिर्फ सरकार के कान खोलना चाहते थे. उनका लक्ष्य हिंसा का नहीं था, लेकिन पुलिस ने कार्यकर्ताओं के साथ हिंसा की है जो निंदनीय है.
बीजेपी नहीं सुनना चाहती जनता की आवाज
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी के पास सिर्फ पुलिस, प्रशासन और पैसा बचा है- जनता का विश्वास नहीं बचा. प्रदेश सरकार जनता की आवाज सुनना ही नहीं चाहती है. यही वजह है कि एनएसयूआई कार्यकर्ताओं (nsui worker) के साथ पुलिस द्वारा हिंसा की गई.