भोपाल।2023 में मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (kamalnath press conference in bhopal) ने कहा कि मेरी उम्र 77 साल हो चुकी है और अब मैं सीएम बनना नहीं चाहता हूं, लेकिन मेरी इच्छा है कि प्रदेश व्यवस्थित हाथों में जाए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर यहां भी महिलाओं को 40 फीसदी आरक्षण देने पर विचार किया जाएगा.
यूपी में चुनाव प्रचार करेंगे कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव (mp assembly election 2023) में वे अपने 15 महीने की सरकार के रिकॉर्ड के साथ जनता के बीच जाएंगे. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी के उत्तर प्रदेश आने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश का माहौल है. वह भी उत्तर प्रदेश चुनाव में प्रचार के लिए जाएंगे.
किसानों पर फोकस रखेंगे कमलनाथ
मध्यप्रदेश में समय नहीं दे पाने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि वे मध्यप्रदेश में ही ज्यादा से ज्यादा समय दे रहे हैं. भले ही वह भोपाल में न रहें, लेकिन मध्यप्रदेश में जरूर रहते हैं. उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में बनने वाले घोषणा पत्र में किसानों (kamalnath plan for farmers in mp) पर विशेष फोकस रहेगा.
'मीडिया को कभी नहीं कहा चोर'
कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने कभी भी मीडिया को चोर नहीं कहा है. पत्रकारिता मजबूत रहे यही मेरी इच्छा है. उन्होंने यह भी माना कि बिना विज्ञापन की मीडिया नहीं चल सकता. कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की तरह मैं नौटंकी नहीं करता हूं, सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस नाटक भरी होती है.