भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ दिल्ली में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के लिए आज डिनर देने जा रहे हैं. सीएम कमलनाथ दिल्ली स्थित अपने आवास त्याग राज मार्ग पर इस रात्रिभोज का आयोजन करेंगे. चर्चा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी सीएम कमलनाथ के घर पहुंच सकते हैं. क्योंकि लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस के ज्यादातर नेताओं से मुलाकात नहीं की है.
दिल्ली में कमलनाथ की डिनर डिप्लोमेसी, जुटेंगे कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री - दिल्ली
लोकसभा चुनाव के परिणाणों को देखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमनलाथ दिल्ली में कांग्रेस शासित मुख्यमंत्रियों को डिनर देने जा रहे हैं. डिनर में कांग्रेस अध्यक्ष के आने की भी संभावना जताई जा रही है.
क्या है पूरा मामला
- सीएम कमलनाथ कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को दिल्ली स्थित अपने आवास पर डिनर के लिए आमंत्रित किया है.
- डिनर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आने की भी संभावना है.
- लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस के ज्यादातर नेताओं से मुलाकात नहीं की है.
- दिल्ली में शनिवार को नीति आयोग की बैठक में भी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.
- कमलनाथ के साथ डिनर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के शामिल होने की संभावना है.
- नीति आयोग की बैठक में पांडिचेरी के मुख्यमंत्री शामिल नहीं हो पाएंगे.
- डिनर में बीजेपी की हरकतों से निपटने की रणनीति बनाई जाएगी.
- मुख्यमंत्री कमलनाथ खुद पहल करके पंजाब, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पांडिचेरी और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों के नाम पर बुलाया है.
- डिनर में कांग्रेस शासित चार राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचेंगे.
- इस डिनर में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी शामिल होने जा रहे हैं.
डिनर में नीति आयोग की बैठक में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री अपना पक्ष कैसे और किस तरह से रखेंगे, ये भी चर्चा की जाएगी.
वहीं कमलनाथ की डिनर डिप्लोमेसी को लेकर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है, कि जिस तरीके से आज पूरे देश के हालात हैं. ऐसे समय में कांग्रेस के सारे मुख्यमंत्री और नेताओं को एकजुट होकर देश में अपनी विचारधारा स्थापित करने के लिए प्रयास करने चाहिए. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस बात को समझते हुए दिल्ली में सारे मुख्यमंत्री के साथ बैठकर चर्चा करेंगे.