भोपाल। पूर्व CM कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सीएम हाउस में मुलाकात की. नए साल में दोनों नेताओं की ये पहली मुलाकात है. इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक मुलाकात के दौरान आगामी बजट सत्र और विधानसभा उपाध्यक्ष पद, किसान आंदोलन सहित कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई . ये बैठक करीब 35 मिनट तक चली.
आगामी बजट सत्र पर चर्चा
सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई. आगामी बजट सत्र को लेकर भी दोनों के बीच बातचीत हुई. बजट सत्र 22 फरवरी से शुरु होने जा रहा है. कोरोना के कारण करीब 1 साल बाद 1 महीने का विधानसभा सत्र होने जा रहा है. पिछला विधानसभा सत्र कोरोना संक्रमण के कारण टाल दिया गया था.विपक्ष के नेता कमलनाथ ने इसे विशेषाधिकार हनन मानते हुए संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किए थे. इसी विधानसभा सत्र में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का भी चुनाव होना है. इस पर भी कमलनाथ और शिवराज के बीच चर्चा हुई.
कई मुद्दों पर हुई बातचीत
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसान आंदोलन, कृषि कानूनों और प्रदेश के विकास सहित जनहित के कई मुद्दों पर चर्चा की. सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ ने कहा कि राजनीति से हटकर हर किसान हितैषी व्यक्ति को कृषि कानूनों का विरोध करना चाहिए . इन कानूनों से खेती किसानी को भारी नुकसान होगा. बैठक के दौरान प्रदेश के विकास और जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान को कई सुझाव भी दिए.