मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेट्रो परियोजना का त्रिपक्षीय एमओयू तैयार करने के सीएम ने दिए निर्देश - इंदौर

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल और इंदौर में मेट्रो परियोजना के लिए त्रिपक्षीय एमओयू तैयार करने के निर्देश दिए हैं. समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि परियोजना के काम में तेजी लाया जाए.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ली समीक्षा बैठक

By

Published : Jun 25, 2019, 11:55 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल और इंदौर में मेट्रो परियोजना के लिए त्रिपक्षीय एमओयू तैयार करने के निर्देश दिए हैं. मंत्रालय में मेट्रो परियोजना की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि परियोजना के काम में तेजी लाया जाए. तय समय सीमा में काम किए जाएं. मेट्रो परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण, पार्किंग और रहवासी क्षेत्रों का आंकलन किया जाए. यह भी पता लगाया जाए कि इससे राज्य सरकार पर कितना वित्तीय भार संभावित है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ली समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि परियोजना के विभिन्न चरणों के निर्माण कार्य की समय सीमा तय की जाए और इसके आधार पर पर कार्य पूरे किए जाएं. सीएम ने परियोजना के अंडरग्राउंड और एलिवेटड सेक्शन की जानकारी की रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.

भोपाल मेट्रो के लिए यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक और इंदौर मेट्रो परियोजना के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक और न्यू डेवलपमेंट बैंक से ऋण लिया जाना है. मुख्यमंत्री ने इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details