भोपाल।बीजेपी द्वारा लगातार निशाना साधे जाने के बीच दिग्विजय सिंह को कमलनाथ का साथ मिला है. कमलनाथ ने बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के बयान पर कहा कि कौन किसका दोस्त है मैं नहीं जानता लेकिन मैं सिर्फ एक बात जानता हूं कि दिग्विजय सिंह मेरे बहुत पक्के मित्र हैं. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आयोजित धर्म संवाद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमें मोदी की सुपारी देने की क्या जरूरत जब देश में सोशल मीडिया इतना सक्रिय है और लोगों को हर बात की हकीकत पता है. कमलनाथ कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिए जाने के मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही.
दिग्विजय के समर्थन में आए कमलनाथ:बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने 1 दिन पहले ही दिग्विजय सिंह पर हमला बोला था उन्होंने आरोप लगाया था कि कांग्रेस भारत विरोधी शक्तियों को संरक्षण देने का काम कर रही है. मुरलीधर राव ने दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान और उग्रवादियों का दोस्त बताया. राव ने आरोप लगाया कि दिग्विजय सिंह पाकिस्तान से बड़ा दुश्मन बीजेपी को मानते हैं कांग्रेस आतंकवादियों को संरक्षण देने का काम करती है. मुरलीधर राव के बयान पर कमलनाथ ने कहा कि कौन किसका दोस्त है मुझे नहीं पता लेकिन मैं तो सिर्फ इतना जानता हूं कि दिग्विजय सिंह मेरे सबसे पुराने और गहरे मित्र हैं.