भोपाल। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के दिए बयान को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. सीएम ने कहा कि मंथन से अमृत और विष दोनों निकलता है. विष को शिव पी जाते हैं और अमृत देवताओं में बंट जाता है. उनके इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पलटवार किया है.
मुख्यमंत्री जो कहते हैं, उससे जनता को सतर्क रहने की जरूरतः कमलनाथ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बयान पर पूर्व सीएम कमनलाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि वे जो भी कहते हैं, उससे प्रदेश की जनता को सतर्क रहने की जरूरत है.
कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने क्यों और क्या कहा, मैं नहीं जानता. लेकिन इतना जानता हूं कि वो जो कुछ भी कहते हैं, उससे मध्यप्रदेश की जनता को सतर्क रहने की जरूरत है. शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर रोज तारीखें आ रही हैं और हर दिन किसी न किसी बहाने मंत्रिमंडल विस्तार टल जाता है. आज ही इस मामले में सीएम शिवराज से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मंथन से विष निकलता है और इसको शिव पी जाते हैं.
उन्होंने कहा कि कल यानि गुरूवार को मंत्रिमंडल विस्तार होने वाला है. आज शाम को आनंदीबेन पटेल एमपी के प्रभारी राज्यपाल पद की शपथ लेंगी.