मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री सचिन यादव ने मंडियों को मॉडर्न बनाने की कही बात, कर्जमाफी पर दिया ये बयान

प्रदेश की कमलनाथ सरकार मध्यप्रदेश की मंडियों को आधुनिक बनाने की तैयारी कर रही है. सीएम कमलनाथ के निर्देश पर कृषि विभाग इस योजना को मूर्त रूप देने जा रहा है.

bhopal

By

Published : Jun 15, 2019, 11:00 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार ने प्रदेश की मंडियों को आधुनिक बनाने के लिए खाका तैयार कर लिया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर कृषि विभाग इस योजना को अमलीजामा पहनाने की तैयारी कर रहा है. कृषि मंत्री सचिन यादव ने बताया कि मंडियों में किसान भाइयों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए सरकार ने किसान के हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया है कि सभी मंडियों को मॉर्डन बनाया जाएगा.

कृषि मंत्री सचिन यादव

मीडिया से चर्चा करते कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि मंडियों में अनाज की ग्रेडिंग से लेकर फूड प्रोसेसिंग की व्यवस्था की जाएगी. कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि आज जो हमारे किसान भाई मंडियों में आते हैं, उनको काफी समस्याओं से जूझना पड़ता है इसलिए हमने यह तय किया है कि हमारी जितनी भी मंडियां हैं. हम उनको मॉडर्न बनाने की दिशा में काम करेंगे.

मंडियों में ना सिर्फ वहां पर किसानों की उपज को खरीदा जाएगा, बल्कि वहां पर अनाज की ग्रेडिंग से लेकर फूड प्रोसेसिंग तक की व्यवस्था की जाएगी. मूंग की खरीद पर बोलते उन्होंने कहा कि मूंग की खरीदी को लेकर हमने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है. लेकिन अभी तक वहां से कोई जवाब नहीं मिला है.

कर्जमाफी पर बोलते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि किसान भाइयों को अफवाहों से दूर रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार कर्जमाफी को लेकर वचनबद्ध है और दूसरे चरण की प्रकिया शुरू है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details