मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली दौरे पर सीएम कमलनाथ, पार्टी नेताओं सहित कई उद्योगपतियों से कर सकते हैं मुलाकात - कमलनाथ दिल्ली दौरे पर

सीएम कमलनाथ इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं, आज कमलनाथ कई उद्योगपतियों से भी मुलाकात कर सकते हैं एमपी में होने वाले इन्वेस्टर्स समिट को लेकर इनसे चर्चा संभव है.

सीएम कमलनाथ दिल्ली दौरे पर

By

Published : Oct 6, 2019, 10:28 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ दिल्ली दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ आज दिल्ली में पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे. कमलनाथ पार्टी के बड़े नेताओं से झाबुआ उपचुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा कर सकते हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश में पार्टी से जुड़े कुछ और अहम मसलों पर उनकी बड़े नेताओं से चर्चा हो सकती है.

इसके अलावा सीएम कमलनाथ एमपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को लेकर बड़े नेताओं से चर्चा करेंगे, हाल ही में खबर आई थी सीएम कमलनाथ ने पार्टी हाईकमान से कहा है कि जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष को लेकर स्थिति स्पष्ट करें क्योंकि मेरे लिए दोनों पद संभालना कठिन हो रहा है, दिल्ली दौरे पर सीएम कमलनाथ कई उद्योगपतियों से भी मुलाकात कर सकते हैं एमपी में 18 अक्टूबर से होने वाली इन्वेस्टर्स समिट को लेकर इनसे चर्चा संभव है.


सीएम कमलनाथ ने दौरे के पहले ही दिन पीएम मोदी से मुलाकात की थी उन्होंने एमपी में बारिश के कारण हुई तबाही की रिपोर्ट पीएम को सौंपी थी और राहत राशि के लिए भी पीएम से मांग की थी जिसके बाद पीएम ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए दुबारा सर्वे कराने की बात की थी, किसानों का जितना भी नुकसान हुआ है उनको पैसे दिए जाएंगे,

ABOUT THE AUTHOR

...view details