मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज के बयान पर कमलनाथ का पलटवार, ट्विटर पर लिखा- जल्द ही पूरे देश में डूबने वाली है भाजपा की नाव - शिवराज सिंह चौहान न्यूज

सीएम शिवराज सिंह सोनिया गांधी की विपक्षी दलों के नेताओं के साथ हुई बैठक को लेकर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के पास कोई विचारधारा नहीं बची है, कांग्रेस जो नाव है जो खुद डूबेगी और जो उसमें बैठेगा उसे भी डुबो देगी. शिवराज सिंह के इस बयान पर कमलनाथ ने पलटवार किया है.

kamalnath-counter-attack-on-shivraj
शिवराज के बयान पर कमलनाथ का पलटवार

By

Published : Aug 21, 2021, 6:04 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर भाजपा को कोसा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि जल्द ही पूरे देश में भाजपा की नाव डूबेने वाली है, भाजपा की जनविरोधी नीतियों के चलते ऐसा होना निश्चित है. कमलनाथ ने ट्वीट कर मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा सरकार पर जमकर भड़ास निकाली है. आपको बता दें कि इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोनिया गांधी की विपक्षी नेताओं के साथ हुई बैठक को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि परिवार के मोह में अंधी हुई कांग्रेस दिशा भ्रष्ट हो गई है.

कांग्रेस तब से जब भाजपा पैदा भी नहीं हुई थी
बीजेपी नेताओं पर देश को बांटने वाली विचारधारा फैलाने का आरोप लगाते हुए कमलनाथ ने कहा है कि कांग्रेस का अस्तित्व तो उस समय से है, जब शिवराज जी और बीजेपी के नेताओ का जन्म भी नही हुआ था. कांग्रेस की विचारधारा ने ही वर्षों से सभी को आज तक जोड़े रखा है , कांग्रेस की विचारधारा सब को एक करने की है, जबकि भाजपा लोगों को बांटने की विचारधारा पर काम करती है. भाजपा पर हमला बोलते हुए कमलनाथ यहीं नहीं रुके उन्होनें यह भी आरोप लगाया कि भाजपा की विचारधारा किसानो के शोषण की, युवाओं को बेरोज़गार बनाने की और महिलाओं के आत्मसम्मान को ठेस पंहुचाने की है. उन्होने बीजेपी की सरकार पर कोरोना के कुप्रबंधन और लोगों की जान लेने का आरोप भी लगाया. बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कमलनाथ ने कहा कि यह सरकार किसी को किसी भी तरह की राहत नहीं दे रही है. यह झूठे वादों और जुमलों की सरकार है.


कांग्रेस की विचारधारा ने ही देश को आजाद कराया
कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा ने ही भारत को आज़ाद कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई है. कांग्रेस की विचारधारा ने ही देश को इस मुक़ाम पर पंहुचाया, कांग्रेस सरकार में ही देश की इतनी संपतियां बनाईं गई जिन्हें आज भाजपा सरकार रोज बेच रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग देश की आज़ादी के संघर्ष से गायब थे जो माफ़ीनामा लिखते थे वे आज कांग्रेस के अस्तित्व और विचारधारा पर किस मूंह से सवाल उठा रहे है?

रस्सी जल रही लेकिन बल नहीं जा रहा
कमलनाथ ने कहा कि जहां तक विपक्ष की बात है भाजपा की सरकार विपक्ष की ताकत लगातार देख रही है.उसे हर जगह मूंह की खानी पड़ रही है उन्होंने कहा कि बीजेपी की हालत ऐसी है जैसे रस्सी जल रही है, लेकिन बल अभी भी नही जा रहा है ? कमलनाथ ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियो के चलते जल्द ही पूरे देश से उसकी नाव डूबने वाली है.

शिवराज ने कहा था- कांग्रेस डूबती नाव, जो उसमें बैठेगा डूबेगा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में हुई विपक्षी दलों की बैठक को लेकर पार्टी पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस का न अस्तित्व है और न विचारधारा, कांग्रेस तो ऐसी नाव हो गई तो जो खुद तो डूबेगी, जो उसमे बैठेगा वो भी डूबेगा. मतलब हम तो डूबे हैं सनम, तुम्हें भी ले डूबेंगे. सीएम शिवराज ने सोनिया गांधी की विपक्षी नेताओं की बैठक को लेकर कहा था कि आजकल मैडम को विपक्षीय एकता याद आ रही है, जब कांग्रेस के पास कुछ नहीं है. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस अपना अध्यक्ष भी बना नहीं पा रही है, सीएम ने कहा था कि कांग्रेस के पास क्या बचा है, परिवार के मोह में अंधी कांग्रेस दिशा भ्रष्ट हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details