मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी और शिवराज जिन स्कूलों में पढ़े वो कांग्रेस ने बनवाए-कमलनाथ - mp latest news

2023 की तैयारियों में जुटी कांग्रेस को कमलनाथ नई धार देने की तैयारी में हैं. इसी कड़ी में उनका धुआंधार दौरा भी जारी है. अपने भिंड दौरे के दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ पीएम मोदी और सीएम शिवराज पर जमकर बरसे. उन्होंने 70 सालों के काम के हिसाब मांगने पर तंज कसते हुए जवाब दिया.

kamalnath attack on PM Modi and CM Shivraj
पीसीसी चीफ कमलनाथ का भिंड दौरा

By

Published : Feb 23, 2022, 6:59 PM IST

Updated : Feb 23, 2022, 9:22 PM IST

भिंड। प्रदेश में ज़िलों से लेकर तहसील स्तर तक गुटों में बिखरी कांग्रेस को एक जुट करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ लगातार दौरे कर रहे हैं. 2023 का लक्ष्य लेकर चल रहे पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ बुधवार को भिंड पहुंचे और जन आक्रोश सभा को सम्बोधित किया. इस दौरान आपसी मतभेदों को दरकिनार करते हुए डॉक्टर गोविंद सिंह, चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी और हेमंत कटारे एक मंच पर नज़र आए.

पीसीसी चीफ कमलनाथ का भिंड दौरा


‘मोदी-शिवराज जिस स्कूल में पढ़े वो कांग्रेस ने बनाई’
जन आक्रोश सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ ने कहा कि शिवराज मेरे 15 माह के कार्यकाल का हिसाब मांगते हैं, मोदी कहते हैं 70 सालों में कांग्रेस ने क्या किया तो मैं बता दूं कि मोदी जी आप जिस स्कूल में पढ़े हैं वह कांग्रेस ने बनाई थी और शिवराज जी आप भी जिस स्कूल में पढ़े थे वह भी कांग्रेस की सरकार ने ही बनाई थी.’ वहीं देश में बढ़ती महंगाई की तुलना एकबार फिर पीएम मोदी के दाढ़ी से की.

‘निवेशकों को नहीं रहा एमपी पर विश्वास’
प्रदेश में निवेश पर पूर्व सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश लाने का एक प्रयास मैंने किया था, जिसके लिए विश्वास का वातावरण बनाने की कोशिश की. निवेश विश्वास से आता है, लेकिन मप्र पर निवेशकों का विश्वास नहीं है. तमिलनाडु से निवेश करने वाला पंजाब जाता है लेकिन एमपी नहीं आता, क्योंकि शिवराज जी झूठ बहुत बोलते हैं, उनके सामने तो झूठ भी शरमा जाता है. सीएम ने 20 हज़ार झूठी घोषणाएं की है. इस दौरान अपने कार्यकाल में किए विकास कार्यों का ज़िक्र करते हुए कमलनाथ ने 2023 चुनाव में जनता से सही फ़ैसला लेने की अपील की.

एमपी महिला कांग्रेस कार्यकारिणी भंग, फिलहाल पद पर बनी रहेंगी अध्यक्ष और चार वरिष्ठ उपाध्यक्ष


एक जुट दिखी कांग्रेस
उपचुनाव के बाद कमलनाथ का भिंड दौरा बहुत अहम माना जा रहा है. ख़ास कर तब जब लम्बे समय के बाद अपने मतभेदों को दूर रखते हुए ज़िले के तीन बड़े चेहरे लहार विधायक डॉ गोविंद सिंह, पूर्वमंत्री चौधरी राकेश सिंह और पूर्व विधायक हेमंत कटारे एक साथ एक ही मंच पर नज़र आए हैं. हेमंत कटारे ने भिंड ज़िले में शिक्षा विभाग और ज़िला कलेक्टर की मनमानी के चलते बोर्ड परीक्षाओं का मुद्दा उठाते हुए कलेक्टर को नसीहत दी. वहीं पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह ने कांग्रेस की सरकार गिराने को लेकर कहा कि भाजपा ने नई नवेली दुल्हन को लूट लिया. प्रदेश में सबसे बड़े झूठ शिवराज हैं.

(kamalnath on CM Shivraj) (kamalnath attack on PM Modi)

Last Updated : Feb 23, 2022, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details