मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजनीतिक नियुक्तियों की नई गाइड लाइन पर मुख्यमंत्री-प्रदेश प्रभारी ने की चर्चा - राजनीतिक नियुक्ति की गाइड लाइन

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद संगठन के लोगों को राजनीतिक नियुक्तियों और नेताओं, मंत्रियों के अनुशासन को लेकर पार्टी गाइडलाइन तय करने जा रही है, जिसके लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने चर्चा की.

कमलनाथ और बावरिया की मुलाकात

By

Published : Oct 31, 2019, 11:59 AM IST

Updated : Oct 31, 2019, 12:26 PM IST

भोपाल। प्रदेश में राजनीतिक नियुक्ति को लेकर सरकार काफी गंभीर नजर आ रही है. राजनीतिक नियुक्तियों और नेताओं, मंत्रियों के अनुशासन को लेकर गाइडलाइन तय करने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया के बीच मुख्यमंत्री निवास पर लंबी चर्चा हुई.

कमलनाथ और बावरिया की मुलाकात

बताया जा रहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद संगठन के लोगों को राजनीतिक नियुक्तियों और नेताओं-मंत्रियों के अनुशासन को लेकर पार्टी गाइडलाइन तय करने पर दोनों नेताओं के बीच काफी गहन-मंथन हुआ है. इस दौरान मोदी सरकार के खिलाफ 5 नवंबर से 15 नवंबर तक घोषित आंदोलन की रणनीति पर भी चर्चा की गई. जिसमें संगठन के साथ मंत्रियों की भूमिका व जिम्मेदारी तय करने पर विचार किया गया है.

कमलनाथ और दीपक बावरिया के बीच हुई बैठक में संगठन और सरकार से जुड़े कई मुद्दों पर एजेंडा तैयार किया गया है. बताया जा रहा है कि दीपक बावरिया ने सुझाव दिया है कि राजनीतिक नियुक्तियां देने में हर क्षेत्र का ध्यान रखा जाना चाहिए, साथ ही सामंजस्य बनाते हुए नियुक्तियां की जाएं. राजनीतिक नियुक्तियों के पहले नेता के बारे में जिला कांग्रेस कमेटियों से रिपोर्ट भी मंगाई जाए, जिससे पार्टी विरोधी या फिर किसी गलत व्यक्ति की नियुक्ति न होने पाए.

Last Updated : Oct 31, 2019, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details