भोपाल : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश के अस्पतालों में न ऑक्सीजन है, न बेड है, न दवाईयां और न ही एंबुलेंस है. इधर मुख्यमंत्री कहते हैं कि प्रदेश में सबकुछ पर्याप्त है. कमलनाथ ने बीजेपी पर लाशों पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया है. अंतर्राष्ट्रीय मीडिया लगातार कोविड की अगली लहर आने की बात कह रहा था लेकिन देश में चुनावी रैलियां हो रही थी.
छिपाने की राजनीति कर रही है बीजेपी
पूर्व सीएम और एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने भोपाल में कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की बैठक ली. बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई अस्पताल नहीं है, जिसमें दवा, इंजेक्शन, ऑक्सीजन, एम्बुलेंस या बिस्तर पर्याप्त हों और सीएम कह रहे हों कि सब कुछ पर्याप्त है. पिछले तीन महीनों से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया कोविड 19 की दूसरी लहर को लेकर अलर्ट कर रहे थे. प्रदेश सरकार छिपाने की राजनीति कर रही है. प्रदेश सरकार को लग रहा है कि छिपाने से कोरोना चला जाएगा.
हर जिले का दौरा करें शिवराज सिंह