भोपाल। दशहरा के पावन पर्व पर राजधानी की सभी झांकियों पर मां जगदंबा के दर्शन करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी. कई झांकियों के दर्शन करने राजनीतिक हस्तियां भी पहुंची. प्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री कमल पटेल भी मां जगदंबा के द्वार पर माथा टेकने के लिए पहुंचे इस दौरान उन्होंने सभी के लिए मंगल कामना की है.
पीएम मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में भारत ही बनेगा विश्व गुरुः कमल पटेल
प्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री कमल पटेल दशहरे पर राजधानी भोपाल में झांकियों के दर्शन करने पहुंचे, उन्होंने कहा कि मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में देश 21 वीं सदी में ही विश्व गुरु होगा.
कमल पटेल ने कहा कि मां जगदंबा से यही कामना की है कि मेरे देश के लोग स्वस्थ और निरोगी रहे सभी पर माता की कृपा बनी रहे. हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर भी माता रानी की कृपा बनी रहे क्योंकि वह अपने लिए नहीं बल्कि देश के लिए जी रहे हैं वे लगातार देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. जिस प्रगति से हमारा देश आगे बढ़ता जा रहा है इसमें किसी प्रकार का कोई संदेह नहीं है कि आने वाली 21वीं सदी में भारत ही विश्व गुरु होगा .
पिछले कुछ वर्षों में लगातार विवादों में घिरे कमल पटेल सार्वजनिक कार्यक्रमों में कम ही दिखाई देते हैं. लेकिन दशहरे पर देर रात विट्ठल मार्केट स्थित मदुरई के मीनाक्षी मंदिर के दर्शन करने हेतु परिवार सहित पहुंचे थे, यहां उन्होंने पूरे विधि विधान के साथ माता मीनाक्षी और मां जगदंबा की पूजा अर्चना की.