भोपाल। कृषि मंत्री कमल पटेल ने पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के कोरोना का टीका नहीं लगवाने पर चुटकी ली है. मंत्री ने कहा कि मेरे साथ कांग्रेस के पीसी शर्मा टीका लगवाने तो गए थे, लेकिन उन्होंने टीका लगवाया नहीं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस हाई कमान से फोन आ गया होगा. इसलिए उन्होंने टीका नहीं लगवाया. कांग्रेस वैक्सीनेशन को लेकर भ्रम फैला रही है. इसमें कांग्रेस की दोहरी राजनीति नजर आ रही है. दुर्भाग्य है कि कांग्रेस पार्टी देश और देश के वैज्ञानिकों को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है.
- 3 लाख नए किसानों को दिलाया बीमा का लाभ
कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि विभिन्न कारणों से लगभग 3 लाख किसान बीमा से वंचित रह गए थे, लेकिन केंद्र सरकार के सहयोग से उनका बीमा हो गया है. अब 9 हजार करोड़ रूपये का बीमा 2020 की फसल का मिलेगा. वहीं इस बार इतना ही बीमा रवि की फसल में मिलने की बात कही.