भोपाल। जबलपुर के गोरा बाजार थाना के तिलहरी गांव के किसान बंशी लाल की पुलिस की मारपीट से मौत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि शिवराज सरकार के आते ही प्रदेश में किसानों पर दमन शुरु हो गया है.
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि जबलपुर में शिवराज सरकार की पुलिस ने एक 50 साल के बंशी कुशवाह नाम के किसान की बेरहमी से उस समय पिटाई की ,जब वो अपने खेत में बंधी गाय को चारा ,पानी देकर लौट रहा था. इस बेरहमी से पिटाई से उस ग़रीब किसान की मौत हो गयी.