मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की पिटाई से किसान की मौत पर कमलनाथ का ट्वीट, शिवराज सरकार पर साधा निशाना - cm shivraj singh chouhan

जबलपुर में पुलिस की पिटाई से किसान की मौत पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर सीएम शिवराज पर हमला बोला है.

Kamal Nath's tweet on the death of a farmer due to the beating of police in Jabalpur
कमलनाथ ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Apr 20, 2020, 8:47 PM IST

भोपाल। जबलपुर के गोरा बाजार थाना के तिलहरी गांव के किसान बंशी लाल की पुलिस की मारपीट से मौत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि शिवराज सरकार के आते ही प्रदेश में किसानों पर दमन शुरु हो गया है.

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि जबलपुर में शिवराज सरकार की पुलिस ने एक 50 साल के बंशी कुशवाह नाम के किसान की बेरहमी से उस समय पिटाई की ,जब वो अपने खेत में बंधी गाय को चारा ,पानी देकर लौट रहा था. इस बेरहमी से पिटाई से उस ग़रीब किसान की मौत हो गयी.

शिवराज सरकार के आते ही प्रदेश में किसानो पर दमन प्रारंभ हो गया है. लॉक-डाउन का पालन हो लेकिन एक किसान जब अपनी भूखी प्यासी गाय को चारा पानी देकर घर लौट रहा हो , तो उसकी कारण जाने बिना बेरहमी से पिटाई , यह तो दरिंदगी व बर्बरता है.

कमलनाथ ने ट्वीट कर रहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो. परिवार की हरसंभव मदद सरकार करे. शिवराज सरकार में एक तरफ़ तो अपराधी भाग रहे है, संभल नहीं रहे है. वही दूसरी तरफ आमजन पिटाई व दमन का शिकार हो रहे हैं , मारे जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details