मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ का CM शिवराज पर निशाना, त्याग और समर्पण की बात करने वाले जलवा और रुतबा दिखाने लगे

कांग्रेस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उस बयान पर लगातार हमलावर है, जिसमें उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर जलवा और रुतबा बचाए रखना है तो यह चुनाव जीतना ही होगा. कमलनाथ का कहना है कि जो कल तक त्याग, समर्पण की बातें करते थे. वे अब जलवा और रुतबा दिखाने लगे हैं.

Shivraj Kamal Nath
शिवराज कमलनाथ

By

Published : Sep 7, 2020, 5:32 PM IST

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाषण दिया था, जिसे लेकर अब कांग्रेस सीएम शिवराज पर निशाना साध रही है. दरअसल, अपने भाषण में सीएण शिवराज सिंह ने कहा था कि अगर यह जलवा और रुतबा बचाना है, तो किसी तरह यह चुनाव जीतो. उनके इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि जो पहले त्याग, समर्पण और सेवा की बातें करते थे, वह अब जलवा और रूतबे की बात करने लगे हैं. कांग्रेस ने भी बयान जारी करके कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाषण से बीजेपी नेताओं की कुटिल राजनीतिक उद्देश्य और लक्ष्य का पता चलता है.

कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने ने कहा कि करोड़ों गरीबों को जानवरों का चावल बांटने वाले पाप की गठरी लेकर कौन सी चौपाल लगाएंगे ऐसे भाजपाइयों के रोते हुए और जलवा बचाने के लिए वह जनता वोट देगी. जिस के आटे के पैकेट से इन्होंने आटा चुराया है.

कांग्रेस पार्टी ने जनता को भी याद दिलाया है कि चार महीने पहले स्वदेशी सरकार गिराने वाले कहते थे कि उन्होंने जनसेवा के लिए सरकार गिराई है और आज खुद मुख्यमंत्री कह रहा है कि जलवा और रुतबा बचाने के लिए वोट झटक लो. भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि यही बीजेपी की राजनीतिक सोच है. उन्होंने भाजपा को आगाह किया है कि भले ही जनप्रतिनिधि लोग में बिके हैं लेकिन जनता का वोट की ताकत है वह नहीं बिकेगा. जनता 2 महीने के अंदर लूट और निर्दयता का यह जलवा धूल में मिटा देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details