मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने पर कमलनाथ का ट्वीट, कही ये बात - शिवराज कोरोना संक्रमित

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि ईश्वर से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. अफसोस इस बात का है कि जब हम कोरोना को लेकर गंभीर थे, तब आप कोरोना को कभी नाटक बताते थे, कभी डरोना बताते थे, कभी सत्ता बचाने का हथियार बताते थे.

kamalanath-tweet-
कमलानाथ का ट्वीट

By

Published : Jul 25, 2020, 4:41 PM IST

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद जहां लोग उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं, तो वहीं विपक्ष उनके स्वस्थ होने की कामना के साथ ही नसीहत भी दे रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि ईश्वर से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. अफसोस इस बात का है कि जब हम कोरोना को लेकर गंभीर थे, तब आप कोरोना को कभी नाटक बताते थे, कभी डरोना बताते थे, कभी सत्ता बचाने का हथियार बताते थे.

इतना ही नहीं कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए कहा है कि 'कभी हम पर कुछ आरोप लगाते थे, कभी कुछ कहते थे. हम शुरू से कहते थे कि यह एक गंभीर बीमारी है, इससे संभलकर रहने की आवश्यकता है, और सावधान रहने की आवश्यकता है, इसके प्रोटोकाल के पालन की आवश्यकता है.

शायद आप भी इससे संभलकर रहते, प्रोटोकाल गाइडलाइन और सावधानी का पूरा पालन करते, इसको मजाक में नहीं लेते, तो शायद आप इससे बचे रहते, खैर कोई बात नहीं, आप जल्द स्वस्थ होकर वापस काम पर लौटेंगे, ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है व पूर्ण विश्वास है.'

गौरतलब है कि सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. देश में किसी मुख्यमंत्री के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की यह पहली घटना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details