मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों के मुद्दे पर कमलनाथ ने लिखी शिवराज को चिट्ठी, कहा- बंद करो ऋण वसूली

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक और पत्र लिखा है. पत्र में कमलनाथ ने गेहूं और चने के उपार्जन के बाद भुगतान राशि में से फसल ऋण की राशि की कटौती बंद करने की मांग की है.

Kamal Nath's letter to Shivraj
कमलनाथ ने शिवराज को लिखा पत्र

By

Published : May 31, 2021, 4:36 PM IST

Updated : May 31, 2021, 5:02 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक और पत्र लिखा है. पत्र में कमलनाथ ने गेहूं और चने के उपार्जन के बाद भुगतान राशि में से फसल ऋण की राशि की कटौती बंद करने की मांग की है. कमलनाथ ने कहा है कि कोरोना महामारी के समय में ऋण की कटौती व्यवहारिक नहीं है. इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जाना चाहिए.

कमलनाथ ने शिवराज को लिखा पत्र

MP में 1 जून से Unlock होंगे सभी National Park, इन बातों का रखना होगा ध्यान

बुवाई करने में किसानों को होगी परेशानी

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने पत्र में लिखा है कि खरीफ की फसल की बुआई के लिए किसानों को खाद बीज भी व्यवस्था करना है. उपार्जन की पूरी राशि न मिलने से किसानों को संकट का सामना करना पड़ रहा है. वहीं प्रदेश में पिछले 2 सालों से सोयाबीन की फसल प्रभावित हो रही है. इससे किसानों की लगातार लागत बढ़ती जा रही है. कमलनाथ ने सरकार से मांग की है कि उपार्जन की पूरी राशि किसानों को उपलब्ध कराई जाए साथ की सोयाबीन का बीज कम दरों पर उपलब्ध कराया जाए.

Last Updated : May 31, 2021, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details