मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर हत्याकांड: कमलनाथ ने बनाई जांच टीम, तीन दिन में सौंपेगी रिपोर्ट - कमलनाथ जांच टीम

छतरपुर में कांग्रेस नेता की हत्या के मामले में पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक जांच टीम बनाई है. यह टीम घटना की अपने स्तर पर जांच करेगी और तीन दिन में पूर्व सीएम को रिपोर्ट सौंपेगी.

Kamal Nath, former CM
कमलनाथ, पूर्व सीएम

By

Published : Mar 17, 2021, 3:04 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 6:07 PM IST

भोपाल। छतरपुर जिले के घुवारा में ब्लॉक कांग्रेस नेता इंद्र प्रताप सिंह की हत्या के मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने एक टीम का गठन किया है. जो घटनास्थल पर जाकर घटना की जानकारी लेगी और 23 दिन के अंदर अपनी रिपार्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगी.

कमलनाथ कराएंगे घटना की जांच

कांग्रेस नेता इंद्र प्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या के मामले में कमलनाथ ने एक जांच दल घटनास्थल पर भेजने का निर्णय लिया है. जिसमें पूर्व मंत्री हर्ष यादव, पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह राठौर, पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह, विधायक आलोक चतुर्वेदी, विधायक नीरज दीक्षित, विधायक विक्रम सिंह नातीराजा और किरण अहिरवार शामिल हैं. यह नेता घटनास्थल पर जाकर घटना की जानकारी लेंगे और 3 दिन के अंदर रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगे.

नरेंद्र सलूजा, मीडिया समन्वयक

छतरपुर में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात

कांग्रेस नेता पर बाइक सवार ने की थी फायरिंग

दरअसल मंगलवार शाम ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष पर बाइक सवारों ने फायरिंग की थी, जिसमें उनकी मौत हो गई थी. जिसके बाद गुस्साए समर्थकों ने जिला अस्पताल में हंगामा किया और चक्का जाम करने की भी कोशिश की थी. कमलनाथ ने इस मामले में ट्वीट कर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा था.

छतरपुर में हुई घटना के बाद कांग्रेस समर्थकों ने हंगामा किया था. जिसके बाद भारी पुलिस बल ने जाम को हटाया था. कांग्रेस अब इस मामले को मुद्दा बनाना चाहती है और यही वजह है कि एक टीम का गठन कर मामले की जानकारी जुटाने के लिए छतरपुर भेज रही है. सरकार के खिलाफ कांग्रेस बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाने और उसे घरने की फिराक में है.

Last Updated : Mar 17, 2021, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details