मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश कार्यालय में मनाया गया कमलनाथ का जन्मदिन, कार्यकर्ताओं ने काटा केक - MP PCC Chief Kamal Nath

मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय भोपाल में पूर्व सीएम कमलनाथ का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. कार्यकर्ताओं ने केक काटा और रक्तदान शिविर का आयोजन किया.

Kamal Nath's birthday celebrated in PCC
पीसीसी में मनाया गया कमलनाथ का जन्मदिन

By

Published : Nov 18, 2020, 3:39 PM IST

भोपाल। एमपी पीसीसी चीफ कमलनाथ का आज जन्मदिन है. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय और भोपाल में कार्यक्रम आयोजित किए गए. कमलनाथ के जन्मदिन पर केक काटा गया और रक्तदान शिविर भी लगाया गया. हालांकि 4 दिन पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर पीसीसी में कोई कार्यक्रम आयोजित ना होने पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

पीसीसी में मनाया गया कमलनाथ का जन्मदिन

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और पीसी शर्मा की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने केक काटकर कमलनाथ का जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी हुई. सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केक खिलाकर और कमलनाथ के जयकारे के नारे लगाकर जन्मदिन मनाया.

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि आज हमारे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन है. कोरोना महामारी के कारण हमने सादगी से जन्मदिन मनाया है. हम केक काटकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जन्मदिन मनाया है. रक्तदान शिविर में हमारे कार्यकर्ता और पदाधिकारी रक्तदान भी कर रहे हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर पीसीसी में कोई कार्यक्रम आयोजित ना होने पर कांग्रेस का तर्क है कि पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की जयंती हम उनकी प्रतिमाओं पर मनाते हैं. हमारे पूर्व प्रदेश कार्यालय रोशनपुरा चौराहे पर स्थित है और वहां पर मौजूद पंडित नेहरू की प्रतिमा पर हम नहीं जन्मदिन मनाया था. इस मामले में भोपाल कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा का कहना है कि पंडित नेहरू की जयंती 14 नवंबर को रोशनपुरा स्थित उनकी प्रतिमा और नेहरू नगर स्थित उनकी प्रतिमा के समक्ष मनाई गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details