भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को आज दो पत्र लिखे हैं. कमलनाथ ने एक पत्र में प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करने के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट के साथ रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट भी तत्काल शुरू कराने की मांग की है. उन्होंने लिखा कि इसका समय और खर्च दोनो कम लगता है.
कोरोना वायरस: कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज को लिखे दो पत्र, की ये मांग
मध्यप्रेदश में करोनो संक्रमितों का आंकड़ा 500 के करीब पहुंच चुका है. जबकि 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस प्रदेश में तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह को दो पत्र लिखे हैं. पढ़िए पूरी खबर...
पूर्व सीएम कमलनाथ
वहीं दूसरे पत्र में उन्होंने मांग की है कि कोरोना महामारी के कारण किये गये लॉकडाउन को देखते हुए प्रदेश में घरेलू बिजली के बिल और पानी के बिल 6 माह के लिये माफ किये जाएं.