भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ ने किसानों की समस्याओं को लेकर सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखा है. अपने पत्र में उन्होंने सीएम शिवराज सिंह से कहा है कि मक्का किसानों को उनकी फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है, जबकि पहले उन्हें अपनी फसल का पर्याप्त दाम मिल रहा था, लेकिन कोरोना संकट के समय जब किसान परेशान हैं, तब उन्हें उचित दाम नहीं मिल रहा है. वहीं उन्होंने उपार्जन केंद्रों में चना बेचने पहुंच रहे किसानों की समस्याओं से भी अवगत कराया है.
कमलनाथ का कहना है कि चने की फसल में तिवड़ा या फिर अन्य दाने मिले होने के कारण किसानों की फसल नहीं खरीदी जा रही है. इसलिए फसल खरीदी के मापदंड में शिथिलता प्रदान करने का कष्ट करें. सीएम शिवराज सिंह को लिखे पत्र में कमलनाथ ने कहा है कि वर्तमान कोरोना संकट के समय लॉकडाउन डाउन के कारण प्रदेश के किसान भाई दिन-प्रतिदिन समस्याओं से जूझ रहे हैं और इन परिस्थितियों में किसान भाइयों को मक्का की फसल का भी उचित भाव नहीं मिल रहा है.