मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ का CM शिवराज को पत्र: सरकार चलाए वैक्सीन लाओ, उपलब्ध कराओ अभियान - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कहा कि प्रदेश सरकार को 'वैक्सीन लाओ, उपलब्ध कराओ' अभियान चलाना चाहिए.

kamal-nath-wrote-letter-to-cm-shivraj
कमलनाथ का CM शिवराज को पत्र

By

Published : May 10, 2021, 5:42 PM IST

भोपाल।प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर उन्हें कटघरे में खड़ा कर दिया हैं. कमलनाथ ने लिखा कि 18 से 45 साल के लोगों के लिए वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू किया गया हैं, लेकिन वैक्सीनेशन केंद्रों पर वैक्सीन ही उपलब्ध नहीं है. इसलिए सरकार को 'वैक्सीन लाओ, उपलब्ध कराओ' अभियान चलाना चाहिए. सरकार वैक्सीनेशन होने की अंतिम तारीख भी घोषित करें, ताकि लोगों का जीवन सुरक्षित रह सकें.

कमलनाथ का CM शिवराज को पत्र
सरकार की अदूरदर्शिता के चलते बनी वैक्सीन की कमीमुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लिखें पत्र में कमलनाथ ने कहा कि सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए सभी केंद्रों पर 100 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन इस गति से राज्य के सभी नागरिकों को टीकाकरण होने में वर्षों लग जाएंगे. सरकार की अदूरदर्शिता और कोरोना वैक्सीन के निर्यात के कारण आज प्रदेश में वैक्सीन की लगातार कमी बनी हुई हैं. वैक्सीनेशन केंद्रों पर पहुंचने वाले लोगों को बिना वैक्सीन लगवाए वापस लौटना पड़ रहा हैं. मोदी सरकार हों या फिर शिवराज सरकार, दोनों वैक्सीन लगवाने की बात तो रोज कह रही हैं, लेकिन वैक्सीन का ही अता-पता नहीं है. विश्व गुरु बनने के चक्कर में वैक्सीन कई देशों में भेज दी और खुद के देश में ही वैक्सीन के लाले पड़ रहे हैं.
गैलेक्सी अस्पताल ने रेड क्रॉस को दिए 25 लाख दान, कमलनाथ ने उठाए सवाल


दवा की जगह सिर्फ दावा

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर आरोप लगाया है कि 'जनता को दवा की जगह दावा मिल रहा हैं. जांच की जगह जुमले मिल रहे हैं. ऑक्सीजन की जगह प्रोटोकॉल और अस्पताल की जगह श्मशान मिल रहे हैं. शिवराज प्रदेश की जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details