भोपाल।प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर उन्हें कटघरे में खड़ा कर दिया हैं. कमलनाथ ने लिखा कि 18 से 45 साल के लोगों के लिए वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू किया गया हैं, लेकिन वैक्सीनेशन केंद्रों पर वैक्सीन ही उपलब्ध नहीं है. इसलिए सरकार को 'वैक्सीन लाओ, उपलब्ध कराओ' अभियान चलाना चाहिए. सरकार वैक्सीनेशन होने की अंतिम तारीख भी घोषित करें, ताकि लोगों का जीवन सुरक्षित रह सकें.
कमलनाथ का CM शिवराज को पत्र: सरकार चलाए वैक्सीन लाओ, उपलब्ध कराओ अभियान - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कहा कि प्रदेश सरकार को 'वैक्सीन लाओ, उपलब्ध कराओ' अभियान चलाना चाहिए.
![कमलनाथ का CM शिवराज को पत्र: सरकार चलाए वैक्सीन लाओ, उपलब्ध कराओ अभियान kamal-nath-wrote-letter-to-cm-shivraj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11707443-thumbnail-3x2-collage.jpg)
कमलनाथ का CM शिवराज को पत्र
दवा की जगह सिर्फ दावा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर आरोप लगाया है कि 'जनता को दवा की जगह दावा मिल रहा हैं. जांच की जगह जुमले मिल रहे हैं. ऑक्सीजन की जगह प्रोटोकॉल और अस्पताल की जगह श्मशान मिल रहे हैं. शिवराज प्रदेश की जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी.'