भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. कमलनाथ ने अपने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कबड्डी के खिलाड़ियों के लिए कबड्डी एकेडमी स्थापित करने की मांग की है. उन्होंने लिखा है कि साल 2013 में राज्य खेल कार्यक्रम के आयोजन में प्रदेश में कबड्डी एकेडमी की स्थापना जल्द किए जाने की घोषणा की गई थी, लेकिन इसकी स्थापना अब तक नहीं हो पाई है.
एमपी के चयनित खेलों में कबड्डी को नहीं किया शामिल
कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग भारत सरकार ने खेलो इंडिया चयन प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा राज्य में किया. इसमें भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश के चयनित खेलों में कबड्डी को शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि मध्य प्रदेश में कबड्डी एकेडमी नहीं है. कबड्डी के खेल को सम्मिलित नहीं करने से प्रदेश की कबड्डी खिलाड़ियों में अत्यंत निराशा व्याप्त है. जबकि विदित है कि कबड्डी में भारत विश्व विजेता रहा है.
प्रदेश में एक भी कबड्डी एकेडमी नहीं