मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ का सीएम शिवराज को पत्र, बोले- कबड्डी खिलाड़ियों के लिए बनाएं अकादमी

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर प्रदेश में कबड्डी एकेडमी स्थापित करने की मांग की है. कमलनाथ ने कहा कि 2013 में राज्य खेल कार्यक्रम में कबड्डी एकेडमी स्थापित करने की घोषणा हुई थी, लेकिन अभी तक यह काम पूरा नहीं हो सका.

Kamal Nath wrote letter to CM Shivraj
कमलनाथ ने सीएम को लिखा पत्र

By

Published : Aug 25, 2021, 4:12 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 5:09 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. कमलनाथ ने अपने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कबड्डी के खिलाड़ियों के लिए कबड्डी एकेडमी स्थापित करने की मांग की है. उन्होंने लिखा है कि साल 2013 में राज्य खेल कार्यक्रम के आयोजन में प्रदेश में कबड्डी एकेडमी की स्थापना जल्द किए जाने की घोषणा की गई थी, लेकिन इसकी स्थापना अब तक नहीं हो पाई है.

कमलनाथ ने सीएम को लिखा पत्र

एमपी के चयनित खेलों में कबड्डी को नहीं किया शामिल

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग भारत सरकार ने खेलो इंडिया चयन प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा राज्य में किया. इसमें भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश के चयनित खेलों में कबड्डी को शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि मध्य प्रदेश में कबड्डी एकेडमी नहीं है. कबड्डी के खेल को सम्मिलित नहीं करने से प्रदेश की कबड्डी खिलाड़ियों में अत्यंत निराशा व्याप्त है. जबकि विदित है कि कबड्डी में भारत विश्व विजेता रहा है.

प्रदेश में एक भी कबड्डी एकेडमी नहीं

कबड्डी में प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए बहुत संभावनाएं हैं, लेकिन मध्य प्रदेश में कबड्डी एकेडमी के अभाव के कारण खिलाड़ी उच्च कोटि का प्रशिक्षण नहीं ले पा रहे हैं. खेल अकादमियों की स्थापना एवं संचालन से खेल विशेष के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चिंतन और उनका आधुनिक पद्धति से प्रशिक्षण संभव हो पाता है. लेकिन दुर्भाग्य का विषय है कि कई सालों से निरंतर मांग होने के बाद भी प्रदेश में कबड्डी एकेडमी स्थापित नहीं हो पाई है.

लव जिहाद आतंकवाद से कम नहीं है- प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा

2013 में घोषणा के बाद भी स्थापित नहीं हुई एकेडमी

जबकि वर्ष 2013 में मुख्यमंत्री राज्य खेल कार्यक्रम के आयोजन में मुख्यमंत्री ने कबड्डी एकेडमी की स्थापना जल्द किए जाने की घोषणा की थी, लेकिन एकेडमी की स्थापना अब तक नहीं हो पाई है. कमलनाथ ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि प्रदेश में कबड्डी एकेडमी की जल्दी स्थापना की जाए, ताकि प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता में भाग ले सके और देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें.

Last Updated : Aug 25, 2021, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details