मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ ने शिवराज को लिखा पत्र, अंबेडकर स्मारक गठित समिति को भंग करने की मांग - अंबेडकर स्मारकर संचालन

पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज को पत्र लिखा है. कमलनाथ ने शिवराज सिंह से अंबेडकर स्मारक के संचालन के लिए गठित समिति को भंग करने की मांग की है.

Kamal Nath and Shivraj
कमलनाथ और शिवराज

By

Published : Jan 8, 2021, 9:59 PM IST

भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज को पत्र लिखा है. पत्र में पूर्व सीएम ने डॉक्टर अंबेडकर स्मारक के संचालन के लिए गठित की गई समिति को तत्काल प्रभाव से भंग करने की मांग की है. कमलनाथ ने पत्र में लिखा है कि, यह समिति अवैधानिक रूप से गठित की गई है. लिहाजा इस समिति को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाए.

समिति को अवैधानिक रूप से किया जा रहा है संचालित

डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर की जन्मभूमि महू में उनकी स्मृति में स्थापित स्मारक के संचालन के लिए बनाई गई समिति को कमलनाथ ने अवैधानिक समिति कहा है. इसे लेकर पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. कमलनाथ ने पत्र लिखकर कहा है कि, यह विडंबना है कि, जिन बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान निर्माण कर नियमानुसार काम करने की व्यावस्था स्थापित की है. उन्हीं की स्मृति में गठित स्मारक को अवैधानिक रूप से संचालित किया जा रहा है.

पत्र

समिति में स्वार्थ के लिए शुरू हुई अनियमितताएं

पूर्व सीएम ने कहा कि डॉक्टर अम्‍बेडकर जन्‍म भूमि स्‍मारक महू सरकार की वित्‍त पोषित संस्‍था है. जिस पर सोसायटी रजिस्‍ट़ीकरण अधिनियम के प्रावधान लागू होते हैं. सोसायटी में अब तक 22 सदस्‍य होते रहे हैं. इन्‍हीं सदस्‍यों में से ही अध्‍यक्ष उपाध्यक्ष और कार्यकारिणी का गठन होता रहा है. उन्होनें कहा कि, स्‍मारक की सोसायटी गठित थी और विधिपूर्वक काम कर रही थी. लेकिन सोसायटी के अध्‍यक्ष के असामयिक निधन के बाद कुछ लोगों ने अपने स्‍वार्थ के लिए अनियमितताएं शुरू कर दी. इन लोगों ने सोसायटी के 12-13 नये सदस्‍य बनाकर चुनाव की घोषणा भी कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details