मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ ने CM शिवराज को लिखा पत्र, गेहूं खरीदी की राशि से कर्ज वसूली पर लगे रोक - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गेहूं उपार्जन की राशि से किसानों से कर्ज वसूली पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने सीएम शिवराज को एक पत्र भी लिखा है.

kamalnath
कमलनाथ

By

Published : Apr 24, 2020, 4:25 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखकर गेहूं उपार्जन की राशि से किसानों से कर्ज वसूली पर तत्काल रोक लगाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों में किसान भाइयों को सहयोग और राहत की आवश्यकता है.

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लिखा पत्र

कमलनाथ ने शिवराज सिंह को लिखे पत्र में कहा कि मेरे ध्यान में ये बात लाई गई है कि वर्तमान में समर्थन मूल्य पर उपार्जन केंद्रों पर जो खरीदी की जा रही है, उसमें सहकारी समितियां ऋण वसूली कर रही है. आपको विदित होगा कि अत्यंत विलंब के पश्चात तो ये खरीदी प्रारंभ हुई और अभी प्रतिदिन कुछ भाइयों से खरीद हो रही है. अपनी फसल बेचने के लिए अनेक किसान भाइयों को अभी और इंतजार करना होगा, जब कुछ राशि मिलने की स्थिति बन रही है तो समिति स्तर पर कटौती की जा रही है. इस कार्रवाई से किसानों में रोष व्याप्त है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

कमलनाथ ने अपने पत्र में लिखा है कि आज की कोरोना वायरस जैसी परिस्थितियों में किसान भाइयों को सहयोग एवं राहत की आवश्यकता है. अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया तत्काल इस विषय पर ध्यान देकर किसानों की ऋण की राशि की वसूली तत्काल बंद की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details