मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ ने लिखा शिवराज सिंह को पत्र, बुजुर्ग की भूख से मौत को बताया प्रदेश के माथे पर कलंक - सीएम शिवराज

प्रदेश के धामनोद के दूधी ग्राम पंचायत में एक 55 साल के बुजुर्ग की भूख से मौत हो गई, जिसके बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज को चिट्ठी लिख इस घटना पर चिंता जताई है. उन्होंने घटना को प्रदेश के लिए कलंक बताया है.

Kamal Nath wrote a letter to Shivraj about the death of a man starving in MP
कमलनाथ ने लिखा शिवराज सिंह को पत्र

By

Published : Apr 3, 2020, 7:00 PM IST

भोपाल। प्रदेश के धामनोद के दूधी ग्राम पंचायत में एक 55 साल के बुजुर्ग की भूख से मौत का मामला सामने आया है. समाचार पत्रों की इस खबर के आधार पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज को चिट्ठी लिख इस घटना पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा है कि देश में भोजन का अधिकार लागू होने के बाद इस तरह की मौत कलंक है. इस घटना से साबित होता है कि लोगों तक संकट की इस घड़ी में मदद नहीं पहुंच रही है.

कमलनाथ ने सीएम शिवराज को एमपी में एक बुजुर्ग की भूख से मौत को लेकर पत्र लिखा

कमलनाथ ने मांग की है कि मृतक के परिवार को तत्काल 10 लाख रुपए की राशि दी जाए और उसके पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए. साथ ही घटना की न्यायिक जांच कराई जाए. मामले में एमपी कांग्रेस के प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि एमपी के धामनोद के ग्राम दूधी में जिस तरह की ह्रदय विदारक घटना सामने आई है कि एक गरीब ग्रामीण की भूख से मौत हो जाती है और सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.

आज बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं कि कोरोना संकट में किसी को कोई भी कमी नहीं रहने दी जाएगी, खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा. ऐसे समय में ऐसी घटनाएं सामने आना निश्चित ही शिवराज सरकार की विफलता है. कांग्रेस पार्टी इसकी निंदा करती है. शिवराज सिंह को इस समय राजनीति छोड़कर ऐसे कदम उठाना चाहिए. जिससे प्रदेश के गरीबों को मदद मिले और ऐसी घटनाएं ना हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details