मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ ने लिखा सीएम शिवराज सिंह को पत्र, धार्मिक स्थलों को लेकर की ये मांग

पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज को पत्र लिखकर धार्मिक स्थलों के सुचारू संचालन के लिए आर्थिक सहायता देने की मांग की है.

Kamal Nath
कमलनाथ

By

Published : Jun 3, 2020, 6:20 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 6:48 PM IST

भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखकर प्रदेश में स्थित विभिन्न धार्मिक स्थलों की पूजा अर्चना की व्यवस्था और मंदिरों से जुड़े पुजारी, मौलवियों और दूसरे पंथ प्रदर्शकों की आर्थिक मदद का आग्रह किया है.

पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज को पत्र लिखा

उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन के कारण सभी धर्म के धार्मिक स्थल कई तरह की समस्याओं के जूझ रहे हैं. उनके धर्म और पंथ के अनुसार पूजा अर्चना नहीं हो पा रही है. वहीं पुजारियों, मौलवियों और अन्य पंथ प्रदर्शकों का जीवनयापन भी नहीं हो पा रहा है.

कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखे पत्र में कहा कि एमपी में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सहित विभिन्न धर्मों और संतों की धर्मावलंबी निवास करते हैं. प्रत्येक धर्म और पंथ के पूजा और आराधना के स्थल भी प्रदेश में स्थित हैं. जिनका संचालन अपने अपने धर्मों के अनुसार किया जाता है.

कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन में उत्पन्न आर्थिक कठिनाइयों के चलते धर्म स्थलों का सुचारू संचालन नहीं हो पा रहा है. क्योंकि लॉकडाउन के कारण श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ नहीं आने से दान आदि भी बाधित हो गया है. किसी तरह से व्यवस्थाएं निर्मित कर धर्मस्थलों की पूजा अर्चना और अन्य प्रथाओं को पूरा किया जा रहा है. पुजारियों, मौलवियों, अन्य पंथ गुरूओं और पंथ प्रदर्शकों को भी जीवन यापन करने में कठिनाई आ रही है.

इन परेशानियों को देखते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने धार्मिक स्थलों के सुचारू संचालन के लिए 5000 रूपए प्रति माह पुजारी, मौलवी और पंथ प्रदर्शकों के जीवन यापन के लिए 7500 प्रतिमाह देने की मांग की है.

Last Updated : Jun 3, 2020, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details