मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ के ग्वालियर-चंबल दौरे की तैयारियां तेज, बीजेपी के बाद कांग्रेस का मेगा शो

बीजेपी के सदस्यता अभियान के जवाब में अब जल्द ही पीसीसी चीफ कमलनाथ ग्वालियर-चंबल का दौरा कर सकते हैं. इस दौरे की तैयार शुरू हो गईं हैं. माना जा रहा है कि 7 सितंबर के बाद ये दौरा हो सकता है.

PCC Chief Kamal Nath
पीसीसी चीफ कमलनाथ

By

Published : Sep 3, 2020, 1:24 PM IST

Updated : Sep 3, 2020, 6:55 PM IST

भोपाल।राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के 3 दिन के ग्वालियर चंबल के दौरे के बाद अब कांग्रेस जवाबी दौरे की तैयारी में जुट गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जल्द ही ग्वालियर का दौरा कर सकते हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस इस दौरे को सफल बनाने की तैयारियों में जुट गई है. चर्चा है कि 7 सितंबर के बाद कभी भी कमलनाथ ग्वालियर चंबल के दौरे पर जा सकते हैं. माना जा रहा है कि कमलनाथ का ये दौरा उपचुनाव का शंखनाद होगा.

दरअसल 22 से 24 अगस्त तक भाजपा ने ग्वालियर में सदस्यता अभियान चलाया था. जिसमें दावा किया था कि करीब 70 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी. पीसीसी चीफ कमलनाथ के ग्वालियर-चंबल दौरे को लेकर एमपी कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि इसका जवाब से कोई मतलब नहीं है. इस दौरे का जवाब तो उन्हें देना पड़ेगा.

कमलनाथ के शिष्य मंडल के सज्जन सिंह वर्मा और एनपी प्रजापति वहां गए थे तो हजारों लोग जुटे थे. राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हुआ था. उन्होंने कहा कि दतिया जैसी छोटी जगह पर 20 हजार की सभा होना क्या छोटी बात है. अभी तो कमलनाथ के मैसेंजर गए थे और उन्होंने धमाका मचा दिया. जनता अभी भरी बैठी है.

कमलनाथ के चुनावी दौरे के बारे में बताते हुए भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि जो हमारे मुद्दे हैं, जिनको हम आधार बनाएंगे. उनका शंखनाद करेंगे. जनता से बातचीत होगी. उस शंखनाद से सारी परिस्थितियों का निर्माण होगा.

15 महीने में हमने क्या किया और इन 6 महीनों में इस सरकार ने किस तरह से लूट मचाई है. 15 साल उन्होंने क्या किया. लोकतंत्र की रक्षा क्यों जरूरी है, ये सारे सवाल हैं. जिनको लेकर हम जनता के सामने जा रहे हैं. बीजेपी ने इधर का माल उधर चिपकाया और सरकार बदल दी. ये जो राजनीति है, इस राजनीति के खिलाफ जनता का शंखनाद ग्वालियर से सुनाई देगा.

Last Updated : Sep 3, 2020, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details